फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

डायरेक्टर प्रदीप सरकार

आरयू वेब टीम। मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार का शुक्रवार को 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें डायलिसिस पर रखा गया था। देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद प्रदीप को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। नीतू चंद्रा ने प्रदीप सरकार के निधन की खबर की पुष्टि की है। वहीं प्रदीप सरकार के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई।

बताया जा रहा है गुरुवार देर रात 2.30 बजे के आस-पास उन्हें दिक्कत महसूस हुई थी। उनका पोटैशियम लेवल काफी नीचे लेवल पर आ गया था। हालत सीरियस होने पर उन्हें तड़के तीन बजे के आस-पास मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की काफी कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका और तड़के करीब 3:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रदीप सरकार की आखिरी हिंदी फिल्म

प्रदीप सरकार ने एक से बढ़कर एक फिल्मों का डायरेक्शन किया। उनकी आखिरी हिंदी फिल्म हेलिकॉप्टर ईला थी। इसमें काजोल लीड रोल में नजर आई थीं। उन्होंने लफंगे परिंदे, मर्दानी सहीत लार्जर देन लाइफ फिल्में बनाने में वो माहिर प्रदीप ने परिणीता से लागा चुनरी में दाग जैसी फिल्मों के अलावा कुछ वेबसीरिज भी बनाई हैं। इनमें कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला, अरेंज्ड मैरिज, फॉरबिडन लव, दुरंगा प्रमुख हैं।

गौरतलब है कि 30 अप्रैल, 1955 को कोलकाता में पैदा हुए प्रदीप सरकार ने 2003 में आई फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में बतौर एडिटर काम किया था। उन्होंने 1979 में दिल्ली कॉलेज ऑफ ऑर्ट से गोल्ड मेडल के साथ ग्रैजुएशन किया था।

यह भी पढ़ें- नहीं रहे लगान फेम जावेद अमरोही, 70 की उम्र में निधन
विज्ञापनों में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर किया काम 

उन्होंने कई विज्ञापनों में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम किया। इनमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, ऑनिडा केवाई थंडर, टाटा यलो पेजेस जैसे विज्ञापन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर व डायरेक्टर, सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन