पड़ोसी देश में ही जावेद अख्तर ने दिखाया पाकिस्तान को आईना, कहा 26/11 हमला करने वाले यहां घूम रहे खुलेआम, Video वायरल

जावेद अख्तर

आरयू वेब टीम। अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले गीतकार जावेद अख्तर का ऐसा ही अंदाज पाकिस्तान में भी देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा। जावेद अख्तर ने एक सवाल के जवाब में लाहौर में पाकिस्तान को खरी-खरी सुना दी है। जावेद अख्तर ने मुंबई में 26/11 के हमलों को याद कर आईना दिखाते हुए कहा, “हमने देखा कि मुंबई पर कैसे हमला किया गया। मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता भारत की कई शिकायतों के बावजूद अभी भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं।

दरअसल जावेद अख्तर प्रसिद्ध उर्दू कवि फैज अहमद फैज की याद में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए लाहौर में थे। इसी दौरान एक शख्स ने पूछा, ‘आप कई बार पाकिस्तान आए हैं। जब आप वापस जाते हैं, तो क्या अपने लोगों को बताते हैं कि पाकिस्तान के लोग अच्छे हैं?

इस पर गीतकार ने जवाब में 26/11 का जिक्रकर फटकार लगते हुए कहा कि ‘हम एक-दूसरे को दोष न दें। इससे मुद्दों का समाधान नहीं होगा। हमने देखा कि कैसे मुंबई पर हमला किया गया। वे (आतंकवादी) न तो नॉर्वे से आए और न इजिप्ट से आए थे। वे अभी भी आपके देश में खुलेआम घूम रहे हैं। ये शिकायत अगर हिन्दुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।

यह भी पढ़ें- मानहानि केस में आखिरकार कोर्ट में पेश हुईं कंगना रनौत, एक अक्‍टूबर तक टली सुनवाई 

इससे पहले उन्होंने ये भी कहा कि हमनें पाकिस्तानी कलाकारों नुसरत फतेह अली खान और मेहदी हसन के लिए बड़े आयोजन किए, इसके बावजूद पाकिस्तान ने कभी भी लता मंगेशकर के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया। अहम बात ये है आजकल जो फिजा इतनी गरम है, वो कम होनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें- NIA का ऐलान, दाऊद का ठिकाना बताओ 25 लाख का इनाम पाओ