लगातार 11वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ इजाफा

पेट्रोल की कीमत

आरयू वेब टीम। कोरोना संकट के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। नई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 77.28 प्रति लीटर और डीजल 75.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का 11वां दिन है। तेल कंपनियों ने बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर दी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.55 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 77.28 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। जबक, डीजल के दाम 0.69 रुपये की वृद्धि के साथ 75.79 रुपये हो गए हैं। इन नई दरों के बाद अब मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल क्रमश: 84.15, 80.86 और 79.08 रुपये का है। वहीं डीजल की कीमत क्रमश: 74.32, 73.69 और 71.38 रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें- कंपनियां लगातार बढ़ा रहीं, पेट्रोल-डीजल के दाम, मोदी व राज्‍य सरकारों ने बंद कर लीं आंखें: RLD

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.47 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 76.47 रुपये लीटर पहुंच गई थी, जबकि डीजल के दाम 0.57 रुपये की वृद्धि के साथ 75.19 रुपये हो गए, जबकि सोमवार को पेट्रोल की खुदरा कीमत 76.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.26 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं हर विभिन्‍न राज्‍यों में लगने वाले वैट के आधार पर पेट्रोल डीजल की कीमतें अलग-अलग होगी।

तेल कंपनियां जून 2017 के बाद से रोजाना के आधार पर कीमतों की समीक्षा कर रही हैं, हालांकि इससे पहले पिछले करीब 12 हफ्तों तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के मूल्य में किसी तरह का बदलाव नहीं किया था, लेकिन सात जून से पेट्रोल-डीजल के दाम में लागत के हिसाब से फेरबदल शुरू किया गया। उसके बाद से लगातार 11वें दिन दामों में बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ें- कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर तीन रुपये बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी