Covid पॉजिटिव उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की बिगड़ी हालत, PGI में भर्ती

पीजीआई में भर्ती

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वही हाल ही में कोरोना की चपेट में आए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेशन में थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर तबीयत बिगड़ने पर उप मुख्यमंत्री को पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया। आईसीयू में भर्ती डिप्टी सीएम का सिटी स्कैन और एक्सरे के साथ खून की जांच के नमूने लिए गए हैं। इसकी जाकारी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर दी।

डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर बताया कि कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। इस पर उन्होंने कोरोना की जांच करवाई। जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की हालत बिगड़ी तो उनकी बेहतर इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- डिप्‍टी CM दिनेश शर्मा ने सिविल अस्‍पताल में लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज, बीजेपी विधायक मिलें संक्रमित

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी की शुभकामनाओं से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग जीता जा सकेगा। ईश्वर की अनुकम्पा से मैं स्वस्थ होकर पुन: दोगुनी ऊर्जा से सम्पूर्ण प्रदेशवासियों की सेवा में तत्पर हो सकूंगा।

बता दें कि उपमुख्यमंत्री की पत्नी डॉ. जयलक्ष्मी शर्मा पहले से ही पीजीआई लखनऊ में भर्ती हैं। 21 अप्रैल को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से डिप्टी सीएम होम आईसोलेट हो गए थे। 53 वर्षीय पत्नी डॉ. जयलक्ष्मी शर्मा को सांस लेने में तकलीफ के चलते पीजीआई में भर्ती कराया गया था। डिप्टी सीएम की पत्नी जयलक्ष्मी लखनऊ यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। इसकी जानकारी भी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ट्वीट करके दी थी।

यह भी पढ़ें- PGI निदेशक के बाद उनकी पत्‍नी भी मिलीं कोरोना संक्रमित, दंपत्ति पूर्व में लगवा चुके थे वैक्‍सीन की दोनों डोज