PGI निदेशक के बाद उनकी पत्‍नी भी मिलीं कोरोना संक्रमित, दंपत्ति पूर्व में लगवा चुके थे वैक्‍सीन की दोनों डोज

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। वहीं वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमित होने पर वैक्सीन पर सवाल उठ रहे हैं। टीके के दो डोज लगने के बाद भी कोरोना पीजीआइ के निदेशक डॉ. आरके धीमान को कोरोना हो गया है।

पीजीआइ निदेशक के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी पत्‍नी का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया, वह भी कोरोना पॉजिटिव निकलीं हैं। जिसके बाद पीजीआइ के निदेशक डॉक्टर आरके धीमान व पत्‍नी दोनों ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। साथ ही कोरोना संक्रमित होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से डॉक्टर धीमान ने लोगों से अपील की है कि मुझसे या मेरी पत्‍नी से जो कोई भी पिछले सात दिनों में मिला है, वो क्वारेंटाइन हो जाए व खुद की जांच भी जरूर करवा लें।

दूसरी ओर डफरिन अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर व स्टॉफ कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने बाद भी पॉजिटिव हो गए। दो डॉक्टर समेत दस लोग का स्टॉफ पॉजिटिव आया है। इससे अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। नौ लोगों को एक माह पहले दोनों डोज लग चुकी हैं, जबकि एक कर्मचारी को वैक्सीन की पहली डोज लगी है। पूरे मामले की रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन ने सीएमओ को भेजी है।

यह भी पढ़ें- बेकाबू हुआ कोरोना, देश में 24 घंटों में मिलें 53 हजार से अधिक नए संक्रमित, 251 की मौत

डफरिन अस्पताल में कार्यरत दो डॉक्टर, दो लैब टेक्नीशियन, एक एक्सरे टेक्नीशियन, तीन सिक्योरिटी गार्ड, एक लिपिक और एक वार्ड आया में वायरस की पुष्टि हुई है। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मची है। अफसरों का कहना है कि दो दिन पहले एक गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया। एंटीजेन जांच हुई, रिपोर्ट नेगेटिव आई। आरटीपीसीआर की जांच के लिए नमूना भेज दिया गया। बुधवार को ऑपरेशन से प्रसव हुआ। शाम को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें- UP में मिला पहला मामला, वैक्सीन की दोनों डोज के बाद भी लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित

डीएम के निर्देश पर गुरुवार को सीएमओ आफिस से आई टीम ने सभी कर्मचारियों की एंटीजेन से जांच कराई। इसमें दस लोग पॉजिटिव आ गए। इस पूरे मामले की रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन ने सीएमओ को भेजी है। अस्पताल में तैनात 326 में 234 की एंटीजेंन जांच हुई। अस्पताल प्रमुख डॉ. सुधा वर्मा के मुताबिक, नौ लोगों को एक माह पहले वैक्सीन लग चुकी थी। जबकि एक कर्मचारी ने पहली डोज ली। बताया पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 40 लोगों के नमूने लेकर दोबारा आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं।