राजा भैया के बेटे को हुआ कोराना, खुद को किया आइसोलेट

राजा भैया
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/प्रतापगढ़। यूपी में कोरोना लोगों को अपने चपेट में ले रहा है। अब कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैजा के बेटे बृजराज सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके बाद कुंडा सीएचसी के डॉक्टरों ने राजा भैया का सैंपल लेकर कोविड जांच के लिए लखनऊ भेजा है।

कोविड के लक्षण मिलने पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। रिपोर्ट आते ही राजा भैजा शनिवार को जनता दर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर बेंती कोठी में रुक गए। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिले में आरटीपीसीआर जांच मशीन खराब पड़ी है। मरीजों का सैंपल तो लिया जा रहा, लेकिन जांच यहां नहीं हो पा रही है।

आरटीपीसीआर रिपोर्ट के लिए सैंपल लखनऊ और प्रयागराज भेजे जा रहे हैं। ऐसे में जांच रिपोर्ट मिलने में तीन से चार दिन का समय लग जाएगा। तब तक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर दूसरे लोग भी पॉजिटिव होते रहेंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बढ़ रहा कोरोना, एक्टिव केसों की संख्या हुई 59

वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीएम शुक्ला ने बताया की जिले में दो लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कोविड के आरटीपीसीआर जांच की मशीन में कुछ तकनीकी खामी आई है। इसे ठीक कराने के लिए आपूर्ति करने वाली संस्था को पत्र भेजा गया है, जल्द ही कोविड जांच शुरू कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले 74 संक्रमित