आगरा समेत UP के 16 जिलों में मिलें COVID-19 के 121 नए पॉजिटिव, कुल संख्‍या हुई 2,766, आज पांच की मौत

कोरोना का प्रकोप
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की ताजनगरी कही जाने वाली आगरा में कोरोना वायरस (कोविड-19) लगातार कोहराम मचाए है। चर्चित आगरा प्रशासन के लाख दावों के बावजूद स्थिति सुधरती नहीं दिखाई दे रही। यही वजहें है कि सोमवार को एक बार फिर आगरा में कोरोना वायरस के 32 नए संक्रमित मिलें हैं। इसके साथ ही रविवार की रात राजधानी लखनऊ के पीजीआइ में भर्ती आगरा की संक्रमित महिला ने भी दम तोड़ दिया। आगरा में अब तक जहां 628 लोग कोरोना की चपेट में आ चुकें हैं, वहीं इनमें से 15 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। आगरा में बढ़ते संक्रमित लगातार यूपी का भी कोरोना ग्राफ तेजी से बढ़ा रहें हैं।

यह भी पढ़ें- आगरा को वुहान बनने से बचाने कि मेयर की गुहार पर बोलीं प्रियंका, सरकार जनता को बचाने के लिए उठाए सकारात्‍मक कदम

उत्‍तर प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार आगरा के अलावा यूपी के अन्‍य 15 जनपदों में भी कोरोना के 89 नए पॉजिटिव मिलें हैं। इसके अलावा आज कोविड-19 के चलते यूपी के पांच जनपदों में पांच संक्रमितों के मौत की पुष्टि हुई है। इनमें गाजियाबाद, कानपुर देहात, मेरठ, मथुरा व कानपुर नगर के एक-एक कोरोना संक्रमित शामिल हैं।

इन जनपदों में मिलें कोरोना के नए पॉजिटिव-

उत्‍तर प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार आज शाम तक आगरा में 32 नए संक्रमितों के मिलने के अलावा, मेरठ में 25, गाजियाबाद व नोएडा में 12-12, फिरोजाबाद में 11, कानपुर शहर में दस, मथुरा व इटावा में चार-चार, सहारनपुर में तीन, अमरोहा में दो जबकि मुरादाबाद, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, श्रावस्‍ती, बहराइच व सिर्द्धाथनगर में एक-एक नए संक्रमित मिलें हैं।

यह भी पढ़ें- UP के तीनों जोन में खुलेंगी शराब-बीयर की दुकानें, लॉकडाउन थ्री के लिए योगी सरकार ने पूरी गाइडलाइन भी की जारी, आप भी देखें

कुल 51 संक्रमित गंवा चुके हैं जान

कोरोना वायरस से आगरा में सबसे ज्‍यादा 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही मेरठ व मुरादाबाद में सात-सात, कानपुर शहर में पांच, मथुरा में चार, गाजियाबद व फिरोजाबाद में दो-दो, जबकि लखनऊ, वाराणसी, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्‍ती, बुलंदशहर, अलीगढ़ व श्रावस्‍ती में कोविड-19 के एक-एक पॉजिटिव की सोमवार शाम तक मौत हो चुकी थी।

64 में पांच जिले हो चुके कोरोना मुक्‍त, 802 संक्रमित भी हुए ठीक

एक ओर जहां उत्‍तर प्रदेश के 64 संक्रमित जिलों में आगरा की वर्तमान तस्‍वीर डराने वाली है, तो वहीं दूसरी ओर उत्‍तर प्रदेश के ही पांच जिलों के अफसरों ने कोविड-19 को फैलने से पहले ही बेहतर प्रबंधन के बल पर परास्‍त करने में सफलता भी हासिल की है। इन पांच जिलों में लखीमपुर खीरी, हरदोई, शाहजहांपुर, कौशांबी व कासगंज शामिल हैं। कोरोना को हराने के बाद यह जिले ग्रीन जोन की लिस्‍ट में शामिल हैं।

नीचें देखें यूपी के 64 जिलों में आज शाम तक मिल चुके थे कोरोना के कितने-कितने संक्रमित-

आगरा में 628,

कानपुर नगर में 266,

लखनऊ में 226,

सहारनपुर में 205,

नोएडा में 180,

फिरोजाबाद में 158,

मेरठ में 139,

मुरादाबाद में 116,

गाजियाबाद में 94,

वाराणसी में 64,

बुलंदशहर में 55,

हापुड़ व रायबेरली में 44-44,

अलीगढ़ में 42,

बिजनौर में 34,

बस्‍ती व अमरोहा में 32-32,

मथुरा में 31,

शामली में 27,

संतकबीरनगर में 26,

रामपुर में 25,

मुजफ्फरनगर में 24,

संभल में 21,

सीतापुर में 20,

बागपत में 17,

बदायूं में 16,

बहराइच में 15,

औरैया में 12,

प्रतापगढ़ व एटा में 11-11,

बरेली व प्रयागराज में दस-दस,

झांसी में नौ,

जौनपुर व आजमगढ़ में आठ-आठ,

बांदा, महाराजगंज, हाथरस, मैनपुरी, कन्‍नौज व श्रावस्‍ती में सात-सात,

गाजीपुर व इटावा में छह-छह,

जालौन में पांच,

लखीमपुर खीरी व सिर्द्धाथनगर में चार-चार,

पीलीभीत, मिर्जापुर, कासगंज, उन्‍नाव, गोंडा, सुल्‍तानपुर व गोरखपुर में तीन-तीन,

हरदोई, बाराबंकी, कौशांबी, भदोही, कानपुर देहात, देवरिया व महोबा में दो-दो,

जबकि शाहजहांपुर, मऊ, बलरामपुर व अयोध्‍या में एक-एक पॉजिटिव मिल चुके थे।

यह भी पढ़ें- आगरा न बनें वुहान: अखिलेश ने कहा, जांच-दवा न अस्‍पताल, क्‍वारेंटाइन सेंटर भी बेहाल, जागो सरकार जागो