बोले केजरीवाल, “आज कोई नहीं कह सकता एक-दो महीने के लॉकडाउन से ठीक हो जाएगा कोरोना, इसलिए…”

बेड और वेंटिलेटर
मीडिया से बात करते केजरीवाल।

आरयू वेब टीम। लॉकडाउन फोर के अंतिम दिन के ठीक पहले शनिवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन की वर्तमान परिस्थितियों को लेकर सवाल उठाएं हैं। आज मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि आज कोई ये नहीं कह सकता कि एक महीना या दो महीने और लॉकडाउन कर लो तो कोरोना ठीक हो जाएगा। कोरोना रहेगा, इसलिए कोरोना रहेगा तो कोरोना का इलाज करने का इंतजाम भी करना पड़ेगा।

दिल्‍ली के हालात पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि हमारी पूरी सरकार इस समय कोरोना के मरीजों का इलाज करने पर ध्यान दे रही है।

यह भी पढ़ें- कोरोना बढ़ने की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है दिल्ली सरकार: केजरीवाल     

वहीं उन्‍होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे दो चीजों की चिंता है। एक अगर ​दिल्ली के अंदर कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा, दूसरा मान लीजिए कि कोरोना के दस हजार संक्रमित हैं और हमारे पास आठ हजार ही बेड हो तो यह हमारे लिए चिंता का विषय है।

पांच जून तक दिल्ली में तैयार हो जाएंगे 9,500 बेड 

वहीं केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में कोरोना वायरस के 17,386 मामले हैं, इनमें से 2,100 मरीज अस्पताल में हैं। बाकी घरों के अंदर इलाज करा रहे हैं। कोरोना से निपटने की अगामी तैयारियों पर बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि पिछले हफ्ते उन्‍होंने ऑर्डर जारी कर दिए हैं पांच जून तक दिल्ली में 9,500 बेड तैयार हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- निजामुद्दीन मरकज के 24 लोग मिलें कोरोना पॉजिटिव, “सात की मौत, केजरीवाल सरकार के मंत्री ने कहा, आयोजक ने किया बहुत ही घोर अपराध”

ऐप बताएगी कितने बेड व वेंटिलेटर खाली

साथ ही एक ऐप भी बन गई है, अभी उसकी टेस्टिंग चल रही है। सोमवार को उसे लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप में आपको हर एक अस्पताल का डाटा मिलेगा कि किस अस्पताल में कितने बेड और वेंटिलेटर हैं और कितने वर्तमान में खाली हैं।

यह भी पढ़ें- देश में 24 घंटें में मिलें कोरोना के रिकॉर्ड 7,466 नए मामले, 175 की मौत, संक्रमितों की संख्‍या हुई एक लाख 66 हजार तो मरने वालों का आंकड़ा 47 सौ के पार