अब मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से कि टेस्‍ट कराने की अपील

शिवराज के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। मंत्रियों के लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान व उनके अन्‍य मंत्रियों के बाद अब शिवराज सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री भी कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री ने दी है। साथ ही संपर्क में आए लोग से कोरोना टेस्‍ट कराने कि अपील की है।

शिवराज सरकार के मंत्री प्रभुराम चौधरी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि ‘’मेरी कोविड की रिपोर्ट पॉजि़टिव आई है। मेरा सभी से निवेदन है, जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारेंटाइन में चले जाएं। आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द  आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जनसेवा के कार्यों में लगेंगे।’’

यह भी पढ़ें- MP के मंत्री के बाद CM शिवराज सिंह चौहान भी मिलें कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से कि जांच कराने की अपील

गौरतलब है कि पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और एहतियात के तौर पर वो अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने और होम क्‍वारेंटाइन होने की सलाह दी थी। गोपाल भार्गव ने कहा था कि वो जल्द ही स्वस्थ होकर सभी की सेवा के लिए फिर से उपस्थित होंगे।

बता दें कि मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत अब तक नौ मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें गोपाल भार्गव (पीडब्ल्यूडी मंत्री), अरविंद भदौरिया (सहकारिता मंत्री), तुलसी सिलावट (जल संसाधन मंत्री), राम खेलावन पटेल (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री), विश्वास सारंग (चिकित्सा शिक्षा मंत्री), मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री), ओमप्रकाश सखलेचा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- MP: मंत्री अरविंद भदौरिया पाए गए कोरोना संक्रमित, कल कैबिनेट में लिया था भाग, लखनऊ पहुंच लालजी टंडन के अंतिम संस्‍कार में भी हुए थे शामिल