कोरोना के बढ़ते मामलों पर ICMR व स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर राज्‍यों को दिए निर्देश

देश में बढ़ा कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने शनिवार को राज्यों के लिए संयुक्त एडवाइजरी जारी की है। आइसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने इस एडवाइजरी में सभी राज्य सरकारों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। कोविड के अलावा इंफ्लूएंजा जैसी बीमारियों से बचाव के भी उपाय करने को कहा है। 10 और 11 अप्रैल 2023 को पूरे देश में मॉक ड्रिल किया जाएगा।

कोरोना वायरस की जांच को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र गया लिखा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लिखी गई इस चिट्ठी में सभी राज्यों कोरोना की जांच की रफ्तार बढ़ाने और हालात पर बारीकी से नजर रखने को कहा गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आइसीएमआर द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक वो राज्य जहां कोविड के ज्यादा मामले आ रहे हैं, उन्हें विशेष सावधानी के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पहले से जारी प्रोटोकोल फॉलो करने की सलाह दी गई है। सोमवार तक सभी राज्यों को प्लान सौंपने के लिए कहा गया है।

इसके अलावा अस्पतालों की तैयारियों, दवा का स्टॉक और स्टाफ आदि का जायजा लिया जाएगा। सोमवार शाम तक राज्यों के साथ मॉक ड्रिल की रणनीति साझा की जाएगी।

इन राज्यों में सबसे अधिक संक्रमित 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आइसीएमआर के मुताबिक देश में कोविड के सबसे अधिक मामले केरल (26.4 फीसदी), महाराष्ट्र (21.7 फीसदी), गुजरात (13.9 फीसदी), कर्नाटक (8.6 फीसदी) और तमिलनाडु (6.3 फीसदी) से आ रहे हैं, हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और मृत्यु दर फिलहाल काफी कम है।

बता दें कि 24 घंटों में भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 8,601 है। सक्रिय मामलों की दर 0.02 प्रतिशत है और स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.79 प्रतिशत है।

ये सावधानियां जरूर बरते

स्वास्थ्य मंत्रालय और आइसीएमआर द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक कोविड 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हाथ की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। सीनियर सिटीजन और पहले से ही को मॉर्बिडिटी से जूझ रहे मरीज भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं।

कोरोना केस बढ़ने के पीछे हो सकता है XBB.1.16 वेरिएंट पर घबराने की जरूरत नहीं: रणदीप गुलेरिया

डॉक्टर, मरीज और दूसरे चिकित्सा अधिकारी मास्क जरूर पहनें। खुली और बंद जगह पर मास्क जरूर पहनें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। खांसते और छींकते वक्त मुंह को रूमाल से ढककर रखें।

यह भी पढ़ें- देश में फिर बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में मिले हजार से अधिक संक्रमित, दो की मौत