1090 चौराहे पर दरोगा ने जड़े ठेले वाले को थप्पड़, वीडियो शेयर कर बोले अखिलेश, “देखो यूपी पुलिस का सरेआम अत्याचार”

ठेले वाले को थप्पड़

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वीडियो में एक दरोगा ठेले वाले को थप्पड़ जड़ते दिखाई दे रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिसकर्मी के बहाने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि सत्ताधारी जिसे कहते हैं ‘अमृत-काल’ क्या यही है उत्तर प्रदेश में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का प्रमाण।

इस वीडियो को अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि देखो उत्तर प्रदेश पुलिस का सरेआम अत्याचार सत्ताधारी जिसे कहते हैं ‘अमृत-काल’ क्या यही है उप्र में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का प्रमाण।

वहीं लखनऊ पुलिस ने अखिलेश के ट्वीट पर जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा है कि आरोपी दारोगा की पहचान की जा रही है, जिसके बाद उस पर कार्रवाई भी की जाएगी।

लखनऊ में दरोगा के मैगी का ठेला लगाने वाले युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि युवक ठेला लेकर जा रहा है। दरोगा उसी के तरफ आगे बढ़ता है और युवक के पास पहुंचते ही दरोगा ने दनादन दो थप्पड़ बरसाए। जिसके बाद चौराहे पर अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। आस-पास खड़े दुकानदार अपना-अपना ठेला लेकर भागने लगे।

पुलिस के मुताबिक ये वीडियो शुक्रवार रात 1090 चौराहे के पास का है। पुलिस की टीम सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को भगा रही थी। रात में चौराहे पर खड़ा किसी युवक ने घटना का वीडियो बना लिया। जिसे आज वायरल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- आरिफ का दोस्त सारस छीनने से भड़के अखिलेश, बोले दाना खिलाने वाले से भी छीनो मोर

पुलिस ने बताया कि लखनऊ के 1090 चौराहे पर देर रात तक ठेले लगे रहते हैं। पुलिस कंट्रोल टीम को इसकी सूचना मिली तो नाइट मोबाइल टीम मौके पर पहुंची। टीम वहां लगे ठेलों को हटवा रही थी। तभी एक दारोगा ने ठेला लेकर जा रहे एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, सड़कों पर बिलख रहीं सहायक शिक्षिकाएं क्या यही है आजादी का अमृतकाल