फिल्म ‘भोला’ का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे अजय देवगन, साझा किया अनुभव

लखनऊ अजय देवगन
मीडिया से बात करते अजय देवगन।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। 30 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म भोला के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन शनिवार को लखनऊ पहुंचे। इस दौरान शालीमार गेट वे मॉल को भी लॉन्च किया गया। अजय देवगन के साथ शॉलीमार  के डायरेक्टर कुणाल सेठ भी मौजूद रहे।

काशी में शूट हुई फिल्म को लेकर अजय देवगन ने यूपी और बनारस के अपने अनुभव साझा किया। अजय देवगन ने बताया कि वह पहली बार बनारस गए थे। उनके साथ उनका बेटा भी था। वहां के मंदिरों में उन्होंने दर्शन किया। बनारस की संस्कृति को लेकर उनका अनुभव कभी न भूलने वाला है।

डायरेक्टर का काम ज्यादा चैलेंजिंग

अजय ने फिल्म में तब्बू और संजय मिश्रा के साथ काम करने को लेकर कहा कि जब अच्छे कलाकार साथ होते हैं तो काम करना बहुत आसान होता है। इस फिल्म में अजय एक्टर के साथ डायरेक्टर और प्रोडयूसर भी है। ऐसे में कलाकार और निदेशक को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि डायरेक्टर का काम ज्यादा चैलेंजिंग है।

फिल्म की कहानी पर बात करते हुए अजय देवगन ने बताया कि भोला एक पिता की कहानी है। जो बाहर से एक योद्धा है और अंदर से रक्षक। अपनी बेटी की रक्षा के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ ऊपर और परे जा सकता है।

यह भी पढ़ें- फिल्म भोले की शूटिंग के लिए अभिषेक बच्चन पहुंचे काशी, विश्‍वनाथ मंदिर में टेका मत्था

इस दौरान शालीमार कॉर्प के डॉयरेक्टर कुणाल सेठ ने फिल्म को लेकर अजय देवगन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जब फिल्म अच्छा करेगी तो दर्शक मूवी देखने के लिए आएंगे। इससे निश्चित तौर पर सिनेमा के साथ बाकी कारोबार भी बढ़ेगा।

शॉलीमार गेटवे देश का पहला मॉल है जहां मेट्रो से निकलने के बाद मॉल, सिनेमा हॉल, होटल और मैरेज हाल की सुविधा मिल रही है। 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स मूवी मैक्स में करीब 1219 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

यह भी पढ़ें- ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए काशी पहुंचे रणबीर-आलिया, फैंस ने साथ में खूब ली सेल्‍फी