AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप, योगी सरकार ने छह साल में उत्‍तर प्रदेश को बना दिया नर्क

संंजय सिंह

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार के छह साल पूरे होने पर जहां आज सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं हैं तो वही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाएं हैं। संजय सिंह ने शनिवार को कहा है कि योगी सरकार ने कानून-व्‍यवस्‍था, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य व रोजगार जैसे मामलों में यूपी को न सिर्फ बर्बाद किया है, बल्कि इस दौरान जमकर घोटाले भी किए गए हैं। कुल मिलाकर अपने छह साल के कार्यकाल में योगी सरकार ने उत्‍तर प्रदेश को नर्क बना दिया है।

बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए आप के यूपी प्रभारी ने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है छोटे-छोटे बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं हो रहीं, एसपी फिरौती मांग रहा है। शिक्षक भर्ती में पिछड़े वर्ग के आरक्षण में घपला किया, कोराना काल में चिकित्सा उपकरणों की खरीद में करोड़ों रुपए का घोटाला किया, बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी खिलाई, सबसे ज्यादा महंगी बिजली, प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा चोरी किया गया। हाथरस, लखीमपुर जैसी घटनाएं हुई, शवों को कुत्तों ने नोचा, मरे हुए डॉक्टरों का ट्रांसफर किये गए। रोजगार मांगने पर नौजवानों को लाठियों से पीटा गया।

कानून का राज ध्वस्त हुआ, अपराधी बेखौफ

संजय सिंह ने कहा पिछले छह सालों में यूपी में अपराध चरम पर रहा और योगी सरकार कुंभकरण नींद में सोती रही। हाथरस की घटना, हमीरपुर की घटना, लखीमपुर खीरी कांड जैसी तमाम घटनाएं उत्तर प्रदेश में हुई। आए दिन बलात्कार-गैंगरेप की घटनाएं हुई और अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं।

सीएम के शहर में बदहाल हैं चिकित्सा सेवाएं

संजय सिंह ने योगी आदित्‍यनाथ को निशाना बनाते हुए कहा कि छह सालों में उत्तर प्रदेश की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था सभी ने देखी है। मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से कई बच्चे मर गए। योगी आदित्यनाथ के शहर के अस्पताल में दम तोड़ने वाले लोगों के शव को कुत्तों ने खाया है। ऐसी बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के वीडियो उत्तर प्रदेश की जनता ने देखे हैं।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने कहा, 21 अपराधियों को मिट्टी में मिला 700 करोड़ की संपत्ति किया जब्त, गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

25 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों को कर दिया बंद

संजय सिंह ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों की बदहाली और दुर्दशा में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। उत्तर प्रदेश में 25 हज़ार 577 सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं और आज भी प्रदेश के बच्चे जमीन पर, टाट पटरी पर बैठ कर पढ़ते हैं और स्कूलों में गाय-भैंस बांधी जा रही है। सोनभद्र में मिड-डे मील में बच्चों को नमक रोटी दी जा रही, देवरिया में बच्चों को भात और नमक दिया गया। कन्नौज में एक बच्चे ने मिड-डे मील को लेकर शिकायत की की हमको ठीक से खाना नहीं मिलता तो उसको जानवरों की तरह पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया।

 पीने का पानी नसीब नहीं

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए संजय ने कहा उत्तर प्रदेश के कई जनपद के लोगों को पीने का साफ पानी नसीब नहीं हो रहा। बुंदेलखंड क्षेत्र में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। भाजपा सरकार ने हर घर टोटी से जल देने के नाम पर जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ों का घोटाला किया है।

कोरोना महामारी में भी हुए घोटाले

कोरोना काल में सामने आई दिक्‍कतों पर भी संजय सिंह ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि योगी सरकार ने कोरोना काल में ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर का घोटाला किया, बच्चों के आठ लाख के वेंटिलेटर को 22 लाख में खरीदे, बच्चों के मिड डे मील का पैसा खा गए, 12000 का ऑक्सीजन सिलेंडर 55000 में खरीदे। इस सरकार ने नौ करोड रुपए कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बच्चियों के खाने का पैसा सरकार डकार गई।

भ्रष्टाचार के कारण यूपी में सबसे महंगी बिजली

आप सांसद ने बिजली के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनाव में भाजपा ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन 25 परसेंट तक बिजली महंगी कर दी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी बिजली दी जा रही है इसके पीछे बड़े पैमाने पर योगी सरकार का भ्रष्टाचार है। यूपी में लगभग 23000 मेगावाट बिजली की जरूरत है यूपी में बिजली उत्पादन बढ़ाए जाने को लेकर सरकार ने कुछ नहीं किया।