अब देश के इन दो राज्‍यों में आया भूकंप, लोगों में दहशत

राजस्‍थान अरुणाचल में भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। पिछले कुछ दिनों से देश कई हिस्सों से भूकंप के झटके महसूस होने की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला राजस्थान के बीकानेर से सामने आया है। राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राजस्थान के अलावा अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद दहशत में आए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि नींद की वजह से अधिकतर लोगों को इस बारे में सुबह पता लगा।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बारे में बताया कि, बीती रात दो बजकर 16 मिनट पर बीकानेर में भूकंप के झटके लगे। भूकंप आठ किलोमीटर की गहराई पर 28.40 लैटिट्यूड औरम 68.06 लांगीट्यूड पर आया। भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोगों की नींद खुल गई। जान बचाने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

वहीं, अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.5 मापी गई। चांगलांग में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात एक बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। इसके 30 मिनट बाद बीकानेर में कंपन महसूस किया गया। दोनों ही जगहों पर जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 516 किलोमीटर पश्चिम में था।

बता दें कि, इससे चार दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई थी। यह भूकंप दोपहर 4ः42 बजे आया था, इसका केंद्र नांगलोई था। इससे एक दिन पहले भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में लगातार दूसरे दिन आया भूकंप, दहशत में लोग