राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर पांच जनवरी को मतदान, इस दिन आएगा परिणाम

करणपुर विधानसभा सीट

आरयू वेब टीम। कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की चुनाव से पहले हुई मौत के बाद रद्द हुई करणपुर विधानसभा सीट के लिए अब पांच जनवरी को मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार रिक्त करणपुर विधानसभा पर मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी।

चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक खाली करणपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 19 दिसंबर है। यानी प्रत्याशी करणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन 19 दिसंबर तक करवा सकते हैं, जबकि  20 दिसंबर तक प्रत्याशी नामांकन में सुधार करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्‍तीसगढ़ में खिला कमल, तेलंगाना में कांग्रेस को मिली जीत

वहीं 22 दिसंबर तक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक श्रीगंगानगर जिले के रिक्त करणपुर विधानसभा के लिए मतगणना आठ जनवरी को कराया जाएगा और दस जनवरी से पहले करणपुर विधानसभा के लिए चुनाव और मतगणना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- MP, राजस्थान व छत्‍तीसगढ़ में जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा में है जनता का भरोसा