पुलिस भर्ती: राजस्‍थान में दूसरे‍ दिन भी इंटरनेट सेवा बंद, परीक्षा सेंटरों पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े

इंटरनेट सेवा बंद

आरयू वेब टीम। 

नकल से परेशान राजस्थान सरकार ने रविवार को दूसरे दिन भी पुलिस भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में इंटरनेट सेवा रोक दिया। हालांकि नकल रोकने के लिए कुछ ऐसे कदम भी उठाए जा रहे हैं, जो काफी शर्मनाक हैं और सरकार की लापरवाही का प्रतीक बना। वहीं इंटरनेट बंद कराने से लोगों को भारी परेशानी भी उठानी पड़ रही है।

प‍रीक्षा के दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर्स में प्रवेश दिया गया। इस दौरान जयपुर में 199 सेंटर्स पर परीक्षा हुई। 13 हजार 142 पदों के लिए 15 लाख अभ्यर्थियों ने अलग-अलग जिलों से आवेदन किया है। इतना ही नहीं परीक्षा सेंटर्स पर लड़कियों के कपड़े उतरवाए गए और कपड़े काट दिए गए, जिसका लोगों ने विरोध करने के साथ ही हंगामा किया।

परीक्षा सेंटर्स पर पुलिस ने जिस तरह से लड़कियों के कपड़े काटे इससे लोगों में काफी रोष है। झुंझनु में जहां लड़कियों के कपड़े काटे गए। वहीं लड़कों के कॉलर और आस्तीन वाले शर्ट और जूते भी निकलवाए गए। एक मां को अपनी बेटी के कपड़े चुनरी की आड़ में सेंटर के बाहर ही बदलवाने पड़े। यही नजारा कमोबेश राज्य के हर परीक्षा केंद्रों पर भी रहा। हालांकि सरकार की ओर से पहले ही ड्रेस कोड की जानकारी दे दी गई थी और जूते-कपड़ों को लेकर अवगत करवा दिया था।

यह भी पढ़ें- पुलिस भर्ती बहाली को लेकर अभ्‍यर्थियों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज

बता दें कि राजस्थान में पिछले दो दिनों से लोग साइबर इमरजेंसी के दौर में जी रहे हैं, जहां दो दिनों से किसी तरह की इंटरनेट और एसएमएस सेवा पूरी तरह से बंद है। नकलचियों से परेशान राजस्थान सरकार ने नकल रोकने के लिए पूरे प्रदेश की रफ्तार रोक दी है।

राज्य सरकार का कहना है कि ये सब हमने नकल रोकने के लिए किया है। दरअसल सरकार की भी मजबूरी है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हाईटेक नकलचियों की वजह से तीन बार टालनी पड़ी है। करीब 13 हजार पदों के लिए 14 लाख परीक्षार्थी राज्यभर में परीक्षा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- परीक्षा कराने वाले इंस्‍टीट्च्‍यूट ने ही कराए थे दरोगा भर्ती के पेपर लीक, STF ने सात को किया गिरफ्तार

वहीं इंटरनेट बंदी की वजह से दो दिनों में राजस्थान में 11 हजार रेलवे के ई-टिकटों में कमी आई है। वहीं 15 से 20 करोड़ के ट्रांजेक्शन बैंकों के अटक गए हैं। करीब ढाई हजार टैक्सियां बुक नहीं हो पाई हैं, जिससे 20 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। राजस्थान रोडवेज की भी बुकिंग में करीब पांच फीसदी की कमी आई है। शनिवार और रविवार के चार घंटे की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए दस-दस घंटों तक इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद रही। गृह विभाग के अनुसार शाम पांच बजे आज इंटरनेट सेवा शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- पुलिस भर्ती के लिए अभ्‍यार्थिंयों ने किया विधानसभा का घेराव, दी आत्‍महत्‍या की चेतावनी