राजस्‍थान में बोले राहुल, देश को बढ़ाने के लिए लोगों के बहाए खून-पसीने का प्रधानमंत्री कर रहें अपमान

#Mann_Ki_Nahi_Students_Ki_Baat

आरयू वेब टीम। 

राजस्थान के पोखरण में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता का अपमान कर रहे हैं। उन्हें यह गलतफहमी है कि देश में उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले कुछ नहीं हुआ।

राहुल ने कहा कि ये देश किसी एक व्यक्ति या किसी राजनीतिक पार्टी के दम पर यहां तक नहीं पहुंचा। सभी की मेहनत के दम पर यहां पहुंचा है, जबकि प्रधानमंत्री की सोच यह है कि उनसे पहले किसी ने कुछ नहीं किया। देश को आगे बढ़ाने के लिए लोगों के बहाए खून-पसीने का प्रधानमंत्री अपमान कर रहे हैं।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा, ‘‘राज्य में चुनाव होने के बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर दस दिन में हमारी पार्टी किसानों का कर्जा माफ कर देगी और दुनिया की कोई भी ताकत इस बात को नहीं बदल सकती कि राजस्थान के किसान का कर्जा दस दिन में माफ होगा, क्‍योंकि इससे पहले पंजाब व कर्नाटक में भी ऐसा कर चुकी है, इसकी पुष्टि जनता वहां के किसी भी किसान से कर सकती है।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़: राहुल का मोदी पर हमला, नोटबंदी से केवल चौकीदार के दोस्तों का हुआ भला

राहुल ने कहा, ‘‘मैं आपसे यहां झूठे वादे करने नहीं आया हूं। आप मेरी बात मत मानिए, यही बात मैंने पंजाब में की थी कि यही बात मैंने कर्नाटक में की थी। आप वहां फोन लगाकर पूछ लीजिए। सच झूठ का जवाब ले लीजिए।’’ वह 15 लाख रुपये देने या हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं करेंगे, लेकिन ‘जो आप मंच से सुन लेंगे या जो कुछ वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत या प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के मुंह से सुन लेंगे वह हम कर के दिखा देंगे। हमारा मुख्यमंत्री दिन के 18 घंटे युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए काम करेगा।

वहीं इस दौरान राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीएम के बारे में संयम के साथ बोलने की अपील की। साथ ही राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ‘शेर व बब्बर शेर’ बताते हुए चुनाव में संयम बरतने की नसीहत दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘एक बात याद रखिए कि आप कांग्रेस के सिपाही हो, न कि भाजपा या आरएसएस के। इसलिए आप प्यार से लड़ेंगे, आप तमीज से लड़ेंगे चाहे… प्रधानमंत्री की बात हो चाहे मुख्यमंत्री की बात हो आप उनके बारे में तमीज से बोलेंगे और गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे। गाली देना गलत शब्द बोलना उनका काम है हमारा नहीं।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान में बोले राहुल, देश नहीं, अंबानी के चौकीदार बनें प्रधानमंत्री