आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपी पुलिस 2015-16 की भर्ती में हाईकोर्ट की तरफ से लगी रोक के विरोध में प्रदेश भर से इकट्ठे हुए अभ्यर्थियों ने विधानसभा का घेराव कर जमकर हंगामा किया। छात्रों ने योगी सरकार से भर्ती पर लगी रोक को फिर से बहाल करने की मांग की। छात्रों के हंगामें को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- विधानसभा घेरने जा रहे शिक्षकों को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, एक की मौत, कई घायल
बता दें कि सपा सरकार के दौरान यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 2816 पुरुष और 5800 महिला पुलिस आरक्षी एवं आरक्षी पीएसी के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी थी, लेकिन कुछ लोगों ने इसके खिलाफ याचिका दायर कर दी जिससे हाईकोर्ट ने अंतिम परिणाम पर रोक लगा दी। अब योगी सरकार इसमें हस्क्षेप कर इसे दोबारा बहाल कराए।
अभ्यर्थियों ने आत्महत्या की दी चेतावनी
विधानसभा घेरने की कोशिश कर रहे इन अभ्यर्थियों ने पोस्टर और तखती के साथ जमकर नारेबाजी की। वहीं भीषण गर्मी के कारण कई अभ्यर्थी बेहोश भी हुए। अपने साथियों की ऐसी स्थिति देख अभ्यर्थी और आक्रोशित हो गए। अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि हमारी मांग जल्द से जल्द पूरी नही की गई तो हम सब एक साथ आत्महत्या कर लेंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार की होगी।
यह भी पढ़ें- दबंगो के जमीन कब्जा करने पर महिला ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, हड़कंप
वहीं अभ्यर्थियों को विधानसभा का घेराव करने से रोकने के लिए पुलिस को काफी मश्क्कत करनी पड़ी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया, जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हुए। अभ्यर्थी अपने साथ पोस्टर बैनर लिखकर लाए थे जिसमें लिखा था कि 34716 पुलिस की भर्ती जल्द से जल्द की जाए वरना हम सब आत्महत्या कर लेंगे।
सपा सरकार की योजना बहाल कराने पहुंचे थे भगवाधारी
पूर्व की सपा सरकार की इस योजना की सारी प्रक्रीया पूरी होने के बाद हाईकोर्ट की तरफ से इस पर रोक लगा दी गई थी। अभ्यर्थी इसे बहाल कराने के लिए अलग ही अंदाज में नजर आए। अभ्यर्थियों ने योगी सरकार को इंप्रेस कर अपनी मांग को पूरा कराने के लिए भगवा रंग का भी सहारा लिया। प्रदर्शन करने आए काफी सारे अभ्यर्थियों ने भगवा अंगौछा सिर पर बांध रखा था।