आरयू ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ भू माफियाओं से निपटने के लिए एंटी भूमाफिया टॉस्क फोर्स बनाने की तैयारी कर रहे है, वहीं दूसरी ओर दबंगों से त्रस्त होकर श्रावस्ती जिले की एक बुजुर्ग महिला ने आज विधानसभा के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया।
समय रहते मौके पर मौजूद पुलिस कर्मिंयों ने काफी प्रयास के बाद महिला को अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालने के बाद आग लगाने से बचा लिया। योगी राज में सूबे की राजधानी में हुई इस घटना से राजधानी समेत श्रावस्ती तक हड़कंप मच गया।
इंस्पेक्टर हजरतगंज डीके उपाध्याय ने बताया श्रावस्ती जिले के मालीपुर क्षेत्र निवासी योगेन्द्र शर्मा की पत्नी सरोज शर्मा अपने भाई गीरिजा शर्मा के साथ विधानसभा गेट नंबर तीन के सामने पहुंचकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलने लगी। तभी पास में ही ड्यूटी कर रही महिला सिपाहियों समेत इलाके के एसआई ने बुजुर्ग को किसी तरह से खुद को आग लगाने से रोका।
बातचीत पर पीडि़ता ने बताया कि दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। काफी दौड़ भाग और मिन्नतों के बाद भी श्रावस्ती पुलिस प्रशासन उसकी सहायता नहीं कर रहा है। दूसरी ओर दबंग लगातार उसे तरह-तरह से प्रताडि़त करते रहते है। इन परिस्थितियों में वह जीना नहीं चाहती है। फिलहाल पुलिस पीडि़ता से पूछताछ करने के साथ ही श्रावस्ती पुलिस से संपर्क किया है।