नाबालिग प्रेमी युगल ने गोमती में कूदकर दी जान

घटनास्थल पर जुटी भीड़ और पुलिस। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। 1090 चौराहे से कुछ ही दूरी पर आज प्रेमी युगल ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोनों को पानी से निकलवाकर अस्‍पताल पहुंचाया जहां डाक्‍टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतकों के घरवालों से पूछताछ कर रही है। प्रेमी-प्रेमिका की उम्र 16 से 17 साल के बीच थी।

बताया जाता है कि मडि़यांव के ताड़ीखाना इलाके के रहने वाले प्रापर्टी डीलर आरपी यादव का 16 वर्षीय बेटा गौरव बीकेटी इण्‍टर कालेज में 11 वीं का छात्र था। मोहल्‍ले की ही शिवांशी अवस्‍थी उसी के कॉलेज में पढ़ती थी। करीब डेढ़ साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कहा जा रहा है कि इससे दोनों के परिजन नाराज रहते थे।

आज दोपहर गौरव अपनी आरवन बाइक से शिवांशी को लेकर गांधी सेतु पहुंचा। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर गोमती में छलांग लगा दी। दिनदहाड़े प्रेमी युगल को नदी में कूदते देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने गौरव को पानी से निकालकर लोहिया जबकि शिवांशी को सिविल अस्‍पताल पहुंचाया।

नादानी में उठाये गये प्रेमी-युगल के जानलेवा कदम से दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की जानकारी पाकर लोहिया अस्‍पताल पहुंचे गौरव के भाई प्रभात कुमार ने बताया कि जिस बाइक से दोनों गांधी सेतु तक पहुंचे थे, उसे पिछले हफ्ते ही घरवालों ने दिलाया था।

premi yugal ne di jaan
इसी बाइक से गांधी सेतु पहुचें थे युगल। फोटो- आरयू

बाइक पर अभी नंबर भी नहीं पड़ा था, जबकि मनपसंद आरवन फाइव बाइक मिलने के बाद गौरव काफी खुश था। अस्‍पताल में जुटे लोगों की चर्चाओं के अनुसार लड़की के घरवालें कुछ ज्‍यादा ही सख्‍त थे, यही वजह थी कि दोनों ने मौत को गले लगा लेने में भलाई समझी। दूसरी ओर मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस भी साफ-साफ बोलने से कतरा रही है।