गोमतीनगर में रिटायर्ड IPS अफसर ने गोली मारकर दी जान, सुसाइड नोट में बताई वजह

आइपीएस ने किया सुसाइड
फाइल फोटो व मौके से बरामद सुसाइड नोट।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर के विशाल खंड में मंगलवार को सेवानिवृत आइपीएस दिनेश शर्मा ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां कमरे से गोमतीनगर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें डिप्रेशन की वजह से जान देने की बात लिखी है।

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह के समय दिनेश कुमार शर्मा के कमरे से अचानक गोली चलने की तेज आवाज आई।कार्यवाहक इंस्‍पेक्‍टर गोमतीनगर सतीश सिंह के मुताबिक घटना के समय घर में मौजूद डीके शर्मा की पत्‍नी, बेटा व सास गोली चलने की आवाज सुन कमरे में पहुंचे, जहां उन्हें खून से लथपथ पाया गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अपनी पत्‍नी और दो बच्चों के साथ विशााल खंड इलाके में रहते थे। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वे पिछले कई दिनों से डिप्रेशन से ग्रसित थे। उनके डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था। गोमतीनगर पुलिस के अनुसार परिजनों किसी के भी खिलाफ किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है। पुलिस मामले की अपने स्‍तर से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में नेशनल शूटर ने दी जान, सुसाइड नोट में PWD की महिला इंजीनियर से पूछा, तुमनें मेरे साथ ऐसा क्‍यों किया

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इसमें दिनेश शर्मा ने लिखा है कि ‘मैं सुसाइड कर रहा हूं। मैं इनजाइटी से परेशान हूं। मैं अपनी ताकत और हेल्थ को खो रहा हूं। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।’ पुलिस ने घर के उस कमरे को सील कर दिया है, जिसमें रिटायर्ड आईपीएस डीके शर्मा का शव मिला है। फरेंसिक और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई में जुट गई।

इस संबंध में ज्वाइंट पुलिस कमिश्‍नर अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि मंगलवार को गोमती नगर स्थित अपने आवास पर पूर्व पुलिस अधिकारी दिनेश शर्मा ने अपने कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कारणों का पता लगाने के साथ ही बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही।

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के होटल में किया सुसाइड, पुलिस ने शुरू की जांच