प्रशिक्षण शिविर में बोले शिवपाल, “भाजपा की यूपी में अब तक की सबसे भ्रष्‍ट सरकार, नौकरशाही के भरोसे छोड़ा पूरा प्रदेश”

सबसे भ्रष्‍ट सरकार
शिविर में बोलते शिवपाल यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/लखीमपुर। समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए सोमवार को लखीमपुर पहुंचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला। शिवपाल ने कहा कि यूपी में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार भाजपा की है। पूरा उत्तर प्रदेश नौकरशाही के भरोसे छोड़ दिया है। साथ ही सपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि रिश्‍वत लिए बगैर कोई काम नहीं हो रहा है, कानून-व्यवस्था चौपट है। भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है।

शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि किसान, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक परेशान है। इनकी परेशानियों को समाजवादी पार्टी दूर करेगी। आज हम सब यहां इकट्ठे होकर भाजपा सरकार से परेशान किसान, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के हित की बात करेंगे। शिवपाल सिंह यादव ने कहा, दो दिवसीय शिविर में हम कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और सबको समझाएंगे। साल 2024 के चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को जरुरी निर्देश देंगे।

यह भी पढ़ें- शिवपाल का पलटवार, चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई भाजपा

इस दौरान शिवपाल ने पार्टी की कमियों को भी उजागर करते हुए कहा, सपा के पास काबिल प्रत्याशी हैं। वफादार कार्यकर्ता हैं। बस गुटबंदी को खत्म करना है। उन्होंने निकाय चुनावों में भी गुटबंदी की बात कही। सपा नेता ने कहा ये चुनाव गुटबंदी का होता भी है। बहुत लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं इसलिए टिकट बांटने में गुटबंदी हो जाती है, उसे खत्म करके आगे बढ़ेंगे।

उनका कोई ठिकाना नहीं

वहीं उन्होंने ओम प्रकाश राजभर पर कहा, उनकी बात न पूंछे, कब आएंगे, कब जाएंगे, कब क्या करेंगे, कब क्या बोलेंगे? उनका कोई ठिकाना नहीं। वो 32 क्या उनके अनुसार तो 80 सीटों पर उनका प्रभाव है। फिर तो बीजेपी को ही उनसे परेशानी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- भाजपा छोड़ सुनील यादव ने फिर थामा सपा का दामन, शिवपाल ने कहा, कुछ समय के लिए हुए थे भ्रमित