अंग्रेजों की तरह समाज को बांटकर राज करना चाहते हैं भाजपा के लोग: अखिलेश

भाईचारा
बदायूं में मायावती के साथ जनता का अभिवादन करते अखिलेश।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/बदायूं। पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग समाज को बांटकर राज करना चाहते हैं। अखिलेश ने यहां गठबंधन प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करनेे के दौरान भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग नफरत की खाई पैदा कर रहे हैं। जिस तरह अंग्रेजों ने हमें आपको बांटा था और राज किया था, उसी तरह भाजपा के लोग समाज को बांटकर राज करना चाहते हैं । सपा मुखिया ने कहा कि ये चुनाव नफरत की दीवार को गिराने का चुनाव है। आपस में भाईचारा बढ़ाने का चुनाव है। गठबंधन की इस रैली में अखिलेश के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मंच साझा किया।

यह भी पढ़ें- भाजपा पर हमला बोल, कन्‍नौज लोकसभा सीट से डिंपल ने किया नामांकन, अखिलेश समेत ये लोग रहें मौजूद

अखिलेश ने कहा, ये चुनाव ऐतिहासिक है। ये केवल लोकसभा जीतने का चुनाव नहीं है। देश को नयी दिशा में ले जाने वाला चुनाव है । परिवर्तन लाने का चुनाव है । जो गरीबों का अपमान हुआ है, उन्हें सम्मान दिलाने का ये चुनाव है। इस दौरान पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा,  कभी चाय वाला बनकर आये थे हमारे बीच में और अब कह रहे हैं कि हम चौकीदार बनकर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का सवाल, कुछ नेताओं को हर चीज में क्यों दिखाई दे रहा केवल धर्म

अखिलेश ने कहा कि इस बार चौकीदार की चौकी छीनने का काम करना है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लेते हुए अखिलेश ने कहा, हमारे बाबा मुख्यमंत्री के बारे में मायावती जी ने बता दिया कि उन्होंने भगवानों की भी जात बता दी। सपा मुखिया ने कहा, भाजपा का हर नेता हमारे आपके भगवान हनुमान जी की जाति बता रहा था। इस बार इनसे भगवान नाराज हैं। ये बच नहीं पाएंगे, भगवान हनुमान अपनी गदा लेकर खड़े हैं।

अली का वोट मिलेगा न बजरंगबली का: मायावती

वहीं बसपा सुप्रीमो ने भी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी के अली और बजरंगबली वाले बयान का जिक्र करते हुए यूपी की पूर्व सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से योगी की पार्टी को ना अली का वोट पड़ेगा और ना ही मेरी जाति से जुडे बजरंगबली का वोट मिलेगा।

यह भी पढ़ें- मेरठ में बोले योगी, देश को डस रहा है हरा वायरस, विपक्ष को अली और हमें बजरंगबली पर है विश्‍वास

पिछले दिनों सहारनपुर में अल्‍पसंख्‍यकों से वोट मांगने वाले अपने बयान और उसकी प्रतिक्रिया पर योगी के बयान का भी जिक्र करते हुए आज मायावती ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बात का जरूर जवाब देना चाहूंगी जो उन्होंने हमारे गठबंधन के बारे में इशारा करते हुए कही है कि यदि इनके अली हैं तो हमारे बजरंगबली है।

यह भी पढ़ें- अच्‍छे दिनों के नाम पर जनता को धोखा देने वाली भाजपा की लोकसभा चुनाव में तय है हार: अखिलेश

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि इस संबंध में मैं इनको कहना चाहती हूं कि हमारे अली भी हैं और बजरंगबली भी हैं। हमारे लिए दोनों अपने ही हैं। कोई भी गैर नहीं है इसलिए हमें अली भी चाहिए और बजरंगबली भी चाहिए। साथ ही मायावती ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार नमो-नमो (नरेंद्र मोदी) वाले जा रहे हैं और जय भीम वाले आ रहे हैं। जिनकी इस समय देश को काफी ज्यादा जरूरत भी है।