अखिलेश का तंज, रंग व नाम बदलने का नया फैशन चला आम जनमानस को गुमराह कर रही योगी सरकार

अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/इटावा। यूपी में योगी सरकार द्वारा शहरों के बदले जा रहे नाम को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तंज कसते हुए कहा कि राज्य में रंग और नाम बदलने का नया फैशन चलाकर योगी सरकार ने आम जनमानस को गुमराह करना शुरू कर दिया है।

वहीं मीडिया से बात करते अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं आपसे कह रहा हूं कोई लखनऊ मत जाना अगर लखनऊ आप गए और मुख्यमंत्री को पता लग गया तो जरूरी नहीं कि उसी नाम से आप लखनऊ से वापस आओ, क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री का रंग बदलने और नाम बदलने का नया फैशन है। साथ ही कहा कि विकास का कोई काम नहीं किया है, इसलिए किसी भी मोहल्ले, किसी भी गांव का नाम बदला जा सकता है और अगर आप लोग गलती से लखनऊ चले गए और पता लग गया कि आप लोग इटावा से आए हो तो आपका नाम नया जरूर पड़ जाएगा और बदल भी दिया जाएगा।

अखिलेश यादव ने महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य को बधाई देते हुए कहा समाजवादी पार्टी का मानना है कि सभी जातियों को भी जोड़ा जाए और जातियों के आबादी के हिसाब से उनको हक और सम्मान मिल जाए। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार में इतना परेशान और अपमानित अन्नदाता किसी सरकार में नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, अपराधियों ने यूपी में कर दिया भाजपा सरकार का ही एनकाउंटर, शासन तो सरकार विरोधियों को निपटाने में लगा

इतना ही नहीं भाजपा सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि सरकार ने गरीबों को धोखा दिया है, पहले सस्ता फ्री में सिलेंडर दिया और अब बताइए सिलेंडर के दाम कीमत क्या है। भाजपा के लोगों को गांव-गांव जाकर माताओं बहनों से माफी मांगनी चाहिए कि जिस तरीके से उन्होंने सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल महंगा किया है। वहीं अखिलेश ने कहा कि जो दल समाजवादी विचारधारा से मिलते जुलते हैं और जो भाजपा को हराना चाहते हैं, उन सभी दलों को साथ लाने की कोशिश लगातार पार्टी की रहेगी।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, 2022 में महान दल के साथ उत्‍तर प्रदेश में बनाएंगे सरकार, कोरोना काल में हुई मौतों की भी होगी जांच