केजरीवाल सरकार ने ‘देश के मैंटोर’ नाम से शुरू की योजना, ब्रांड एंबेस्‍डर बनें सोनू सूद ने राजनीति में आने को लेकर भी दिया जवाब

देश के मैंटोर

आरयू वेब टीम। दिल्‍ली के बाद अन्‍य राज्‍यों में पैर पसारने के लिए बेचैन आम आदमी पार्टी की दिल्‍ली सरकार ने अब ‘देश के मैंटोर‘ नाम से ही योजना शुरू कर दी है। केजरीवाल सरकार ने इसके लिए शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को कार्यक्रम का ब्रांड एंबेस्‍डर घोषित किया है। आज दिल्‍ली में सोनू सूद के साथ ही प्रेसवार्ता करते हुए केजरीवाल ने इस बात की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सोनू सूद बच्चों को गाइड करेंगे। साथ ही मैं भी कुछ बच्चों का मैंटोर बनूंगा।

वहीं ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने कहा, ”आज दिल्ली सरकार ने देश के मैंटोर का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है। अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा।”

वहीं इस दौरान राजनीत में आने व आप के टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर सोनू ने कहा, ‘पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं हुई। यह उससे भी बड़ा मुद्दा (देश का मेंटोर से संबंधित) है। मेरे ख्याल से इससे बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता। ‘उन्‍होंने कहा, ‘नथिंग पॉलिटिकल..मैं हमेशा यह कहता रहा हूं। लोग हमेशा बोलते हैं कि कोई अच्छा काम करना है तो पॉलिटिक्स में आइए या क्यों नहीं आ सकते, बहुत कमाल का फील्ड है, लेकिन अभी हमने कोई पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं की, क्योंकि मुझे लगता है यह मुद्दा उससे भी बड़ा है और यह सबसे ऊपर है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में विधायकों की सैलरी बढ़ोत्तरी को केजरीवाल की कैबिनेट ने दी मंजूरी, अब हर महीने मिलेंगे 90 हजार रुपए

सोनू ने इस मौके पर कहा, ‘मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि दिल्ली में शिक्षा में किस तरह का बदलाव आया है।’ ‘मेरी सभी से अपील है कि दिल्ली सरकार के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें।’ उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि पॉलिटिक्स के बारे में हमने डिस्कस नहीं किया, लेकिन हमने जो डिस्कस किया, वह पॉलिटिक्स से भी बड़ा है। सोनू सूद और सीएम की मुलाकात के दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री राघव चड्ढा भी मौजूद रहे।

बता दें कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए पिछले साल देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने आगे आकर लोगों की मदद की थी। सोनू सूद ने पीड़ित लोगों को लॉकडाउन में उनके घर पहुंचाने, उनका खाना देने, ट्रेन और बसों में टिकटों का इंतजाम किया था। इतना ही लोग मोदी सरकार को भी कोरोनाकाल में सलाह दे रहे थे कि वह सोनू सूद की तरह काम करे, जिससे कि लोगों को तत्‍काल फायद मिल सके। वही आज भी लोग सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद से तरह-तरह की मदद मांगते रहते हैं।