अरविंद केजरीवाल ने मोबाइल नंबर जारी कर जनता से पूछा, कौन होगा गुजरात का अगला मुख्‍यमंत्री

गुजरात का अगला मुख्‍यमंत्री
प्रेसवार्ता करते केजरीवाल।

आरयू वेब टीम। गुजरात विधानसभा चुनाव में झाड़ू लहराने के लिए अरविंद केजरीवाल समेत पूरी आम आदमी पार्टी जी जान से लगी है। केजरीवाल की टीम लगातार भाजपा व कांग्रेस को मात देने के लिए रणनीतियों पर काम कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव से पहले मोबाइल नंबर जारी कर जनता से पूछा है कि गुजरात का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होना चाहिए।

गुजरात के सूरत में आज एक प्रेसवार्ता करते हुए केजरीवाल ने एक मोबाइल नंबर पर भी जारी किया है। केजरीवाल ने कहा इस नंबर पर गुजरात के लोग एसएमएस, व्‍हाट्सएप्‍प व वाइस मैसेज के जरिए अपने अगले सीएम का नाम बता सकते हैं। साथ ही केजरीवाल ने एक ई-मेल आइडी भी जारी की है, इसपर भी लोग अपना सुझाव दे सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि तीन नवंबर शाम पांच बजे तक यह नंबर चालू रहेगा और उसके बाद चार नवंबर को जो भी नतीजे होंगे वह जनता के सामने रखेंगे कि गुजरात के लोग अपना अगला सीएम किसे बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- बिलकिस बानो केस पर केंद्रीय मंत्री का जवाब, गुड बिहेवियर कैदियों की समय पूर्व रिहाई की गुजरात सरकार के पास अथॉरिटी

प्रेसवार्ता के दौरान भगवंत मान भी मौजूद थे। बताते चलें कि गुजरात से पहले कुछ  ऐसे ही प्रयोग केजरीवाल ने पंजाब में भी किया था। इस तरह की वोटिंग कराने के बाद आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को पंजाब चुनाव में भगवंत मान को जनता की पसंद बताते हुए अपना उम्‍मीदवार घोषित किया था।

यह भी पढ़ें- गुजरात की जनसभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी, हमारा लक्ष्‍य सत्‍ता सुख नहीं, यह सेवा का माध्‍यम, हम वचन के पक्‍के

वहीं दिल्‍ली के सीएम ने आज प्रेसवार्ता में कहा कि गुजरात के लोग बदलाव चाहते हैं और महंगाई बेरोजगारी से राहत चाहते हैं। इन लोगों ने एक साल पहले अपना मुख्यमंत्री बदल दिया पहले विजय रुपाणी थे उनको बदलकर भूपेंद्र पटेल को ले आए क्यों? इसका मतलब यह मानते हैं विजय रुपाणी में कुछ गड़बड़ थी? उससे पहले जब विजय रुपाणी साहब को लाया गया था तब जनता से नहीं पूछा गया था दिल्ली से बैठकर फैसला कर लिया था। जनतंत्र में जनता फैसला करती है कि मुख्यमंत्री कौन होगा। भाजपा ने न 2016 में आपने पूछा, न 2021 में पूछा। आम आदमी पार्टी में हम ऐसा नहीं करते हम जनता से पूछकर तय करते हैं कि आप किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।