दिल्‍ली में कावड़ियों का उत्‍पात, पुलिस के सामने तोड़ी कार

कावड़ियों का उत्‍पात
सड़क पर हंगामा करते कावड़िये।

आरयू वेब टीम। 

सावन माह के दौरान कांवड़ लेकर आ रहे कावड़ियों ने दिल्ली के मोती नगर इलाके में जमकर उत्पात मचाया। हंगामा सड़क से गुजर रही कार छू जाने पर शुरू हुआ और तोड़फोड़ तक पहुंच गया। कावड़ियों ने एक कार को बुरी तरह तोड़-फोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार हंगामा तब शुरू हुआ जब वहां से गुजर रहे कांवड़ियों से एक कार हल्की सी छू गई। इस बात पर कांवड़िए उग्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। पहले तो कार सवार लोगों ने कांवड़ियों को समझाने कि कोशिश कि  लेकिन वह नहीं माने और डंडों से कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- अब भगवान शिव के अवतार में नजर आए बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री, बैद्यनाथ को चढ़ाएंगे जल

हांलाकि कार में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल गए, और वारदात में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने बताया है कि पीड़ित कार सवारों ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। बड़ी बात यह रही कि जिस समय कावड़ियों ने हंगामा किया उस समय वहां पुलिसकर्मी मौजूद थे।

वहीं पीसीआर पर जानकारी मिलते ही कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, लेकिन कांवड़ियों के उत्पात के आगे वो भी बेबस हो गए। पुलिस के रोकने के बावजूद कांवड़िये नहीं रुके और उन्‍होंने कार को तोड़ना जारी रखा। उनकी उग्रता इतनी थी कि उन्‍होंने पुलिस वालों के सामने ही गाड़ी को सड़क पर पलट दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। पुलिस बल को आता देख कावड़िए वहां से भाग निकले।

यह भी पढ़ें- दुस्‍साहस: राजभवन के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े गनमैन की हत्‍या कर कैश वैन से लूटे 6.44 लाख