आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सूबे की राजधानी का सबसे सुरक्षित और वीवीआइपी इलाका माने जाने वाले राजभवन से चंद कदमों की दूरी पर आज दिनदहाड़े बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। प्राइवेट बैंक में पैसा जमा करने पहुंची वैन के गनमैन की गोली मारकर हत्या करने के साथ ही लाखों रुपए लूट लिए। बदमाशों की गोली से कस्टोडियन और ड्राइवर भी घायल हुआ है। कस्टोडियन को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर हजरतगंज के अति सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना होने की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में डीजीपी ओपी सिंह, एडीजी जोन, आइजी व एसएसपी लखनऊ समेत पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के पॉश इलाके में दिनदहाड़े महिला की हत्या कर बदमाश घर से लूट ले गए गहने, नकदी
बताया जा रहा है कि प्राइवेट कंपनी एसआइपीएल सिक्यूरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड लोगों से उनका पैसा लेकर बैंकों में जमा करने का काम करती है। आज अपरान्ह करीब चार बजे कंपनी की वैन (संख्या यूपी 32 एफएन 4840) से चालक रामसेवक, गनमैन इन्द्रमोहन व कस्टोडियन उमेश चन्द्र तीन बैगों में कैश लेकर राजभवन के सामने महात्मा गांधी मार्ग स्थित एक्सिस बैंक में जमा करने पहुंचे थे।
वैन राजभवन कॉलोनी निवासी कानून मंत्री बृजेश पाठक के घर के सामने ही खड़ी थी कि तभी वहां अचानक पहुंचे बदमाश ने फॉयरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही इन्द्रमोहन की मौके पर मौत हो गयी, जबकि उमेश चंद्र गंभीर रूप से और छर्रा लगने से रामसेवक मामूली रूप से घायल हो गया। जिसके बाद बदमाश कैश से भरा बैग लूटकर भाग निकला।
राजधानी पुलिस को खुली चुनौती देने वाली वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें बनाकर छापेमरी शुरू करवा दी है। साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी बारीकी से खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, बलात्कारियों के बचाव में लगी योगी सरकार, आजकल राजभवन भी है मौन
पुलिस की शुरूआती जांच में घटना को सफेद रंग की बाइक से अंजाम देने की बात सामने आयी है। पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर भी पड़ताल कर रही है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लूट और हत्या में शामिल बदमाश का फोटो, वीडियो और स्केच जारी करते हुए उसके बारे में बताने वालो को 50 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- कैश वैन लूटकांड को लेकर घिरी योगी सरकार, अखिलेश, कांग्रेस व आप ने बोला हमला
रकम को लेकर बना रहा संशय, रात में पता चला छह लाख 44 हजार ले गया बदमाश
वहीं घटना के बाद पुलिस का कहना था लूटी गयी रकम करीब 20 लाख है, हालांकि शाम करीब सात बजे सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र ने लूटी गयी रकम को 20 लाख से कम होना बताते हुए कहा कि अभी कंपनी के लोगों से रकम की सही जानकारी की जा रही है। रात में साफ हो सका कि लूटी गयी रकम 20 लाख नहीं, बल्कि छह लाख 44 हजार थी।
डीजीपी ने दिए ये निर्देश
दूसरी ओर घटनास्थल के निरीक्षण के कुछ देर बाद डीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया को पुलिस की छानबीन के कुछ बिन्दुओं पर जानकारी देते हुए बताया कि-
– घटना की जांच के लिए एटीएफ को तैनात किया गया है।
– लखनऊ की छह टीमों को घटना के अनावरण एवं गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है
– बॉर्डर के सभी जनपदों को सघन चेकिंग व नाकाबंदी के निर्देश दिए गए हैं।
– पिछले 10 वर्षों में लूट की घटना (मुख्यतः कैश वैन लूट) में प्रकाश में आये अभियुक्तों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस को मिले अहम सुराग, पहचाना गया लुटेरा!
बेहद संगीन मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत के आधार पर रात तक एक लुटेरे का स्कैच तैयार करा लिया। जिसके बाद पुलिस ने स्कैच के आधार पर रिकॉर्ड खंगाला तो उसका चेहरा सीतापुर के हिस्ट्रीशीटर सतीश मिश्रा से लगभग मेल खा रहा था। पुलिस अब ताबड़तोड़ छापेमारी कर सतीश की तलाश कर रही है।
वहीं पुलिस की देर रात तक की पड़ताल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बाइक से अकेले लुटेरे द्वारा ही इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिए जाने की बात साफ हो सकी थी।
नीचे वीडियो में देखें घटना को अंजाम दे सफेद बाइक से भागता बदमाश-
यह भी पढ़ें- पुलिस वीक में राज्यपाल ने कहा न्याय नहीं करेंगे तो उठ जाएगा खाकी से भरोसा