कैश वैन लूटकांड को लेकर घिरी योगी सरकार, अखिलेश, कांग्रेस व आप ने बोला हमला

घिरी योगी सरकार
बदमाशों की गोली का शिकार प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सोमवार को दिनदहाड़े राजभवन के पास गनमैन की हत्‍या कर 20 लाख रुपए लूट के सनसनीखेज मामले ने विरोधियों को योगी सरकार पर भरपूर हमला करने का मौका दे दिया है। घटना के बाद सूबे के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के साथ ही कांग्रेस  आम आदमी पार्टी ने भी यूपी में जंगलराज होने की बात कहते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है।

घटना के चंद घंटों बाद ही अखिलेश यादव ने अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि योगी सरकार में हत्‍या, लूट, अपहरण की घटनाएं रोज की बात हो गयी है। अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं, जबकि पुलिस-प्रशासन संगीन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है।

राज्‍यपाल राम नाईक के एक बयान का जिक्र करते हुए सपा अध्‍यक्ष ने मीडिया से कहा कि राज्यपाल अक्सर कहते हैं कि कानून-व्यवस्था में सुधार की जरूरत हैं, लेकिन सुधार करना तो दूर की बात है, अब उनके आवास राजभवन के पास ही लूट और हत्या की घटना होने लगी है।

यह भी पढ़ें- सरकार से पहले सपा ने कर दिया इस पुल का उद्धाटन

सपा अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि राजभवन के निकट लूट और हत्‍या की ये कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उससे कोई सबक नहीं लिया।

वहीं अखिलेश ने पिछली सपा सरकार की उपलब्धियों पर बात करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार में अपराध नियंत्रण के लिए डॉयल 100 की व्यवस्था की गई थी जो बदहाली में है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 सेवा थी उसे भी निष्क्रिय कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के शिलान्‍यासों को अखिलेश ने बताया विकास का सपना बेचने की असफल कोशिश

दूसरी ओर कांग्रेस ने कैश वैन लूटकांड को लेकर कहा है कि योगी सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। जिस तरह राजभवन के बगल एवं मुख्यमंत्री आवास एवं विधानसभा के पास बेखौफ बदमाशों ने गनमैन की हत्‍या करने के साथ ही दो लोगों को गोली मारकर  20 लाख लूट लिए यह घटना पुलिस-प्रशासन के लिए बहुत ही शर्मनाक है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता सैफ नकवी ने बयान जारी कर आगे कहा कि अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है। मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार यह कहा जाना कि कानून-व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है ओर अपराधियों में दहशत का माहौल है, इस घटना से यूपी के सीएम के दावों की पोल खुल गयी है।

यह भी पढ़ें- अब शिक्षामित्रों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, मोदी और योगी सरकार से पूछा ये बड़ा सवाल

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि हाईसिक्योरिटी जोन में हुई ये वारदात सरकार और पुलिस की सुस्त एवं लचर कार्यप्रणाली को भी दर्शाती है। साथ ही  ऐसा लगता है कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है। पूरी तरह गुण्डाराज और अपराधियों की समांन्तर सरकार स्थापित हो चुकी है।

प्रदेश में अपराधियों का रामराज्य: वैभव

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्‍ता वैभव माहेश्‍वरी ने कैश वैन लूटकांड की बात करने के साथ ही योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों का रामराज्य है, यूपी में कानून-व्यवस्था की हालत बद से बदतर।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- दुस्‍साहस: राजभवन के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े गनमैन की हत्‍या कर कैश वैन से लूटे 20 लाख!

वहीं आप के एक अन्‍य प्रदेश प्रवक्‍ता सभाजीत सिंह ने बयान जारी कर कहा कि लखनऊ की सबसे सुरक्षित माने जाने वाला राजभवन क्षेत्र के पास इस प्रकार की घटना कानून और व्यवस्था को चुनौती देने जैसा है।