बुराड़ी-हजारीबाग के बाद रांची में एक घर में दो मासूमों समेत सात सदस्योंं का शव मिलने से हड़कंप

सात सदस्योंं का शव
जांच के लिए मौके पर मौजूद पुलिस।

आरयू वेब टीम। 

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में हुई एक ही परिवार के 11 सदस्यों और हजारीबाग में छह लोगों की एक ही घर में हुई रहस्‍यमयी मौतों को देश अभी पूरी तरह भुला भी नहीं पाया था कि सोमवार को दिल दहला देने वाला ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है।

झारखंड की राजधानी रांची के कांके थाना इलाके के बोड़या में कोल्ड स्टोरेज के पास एक की परिवार के सात लोगों का शव रहस्यमय स्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर आलाधिकारियों के साथ पहुंची पुलिस व एफएसएल टीम जांच में जुट गई।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार परिवार एक किराये के मकान में रहता था और परिवार में पांच वयस्क और दो बच्चे साहित सात लोग थे। बताया जा रहा है कि इनमें एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जबकि बाकी लोगों के शव बिस्तर पर पड़े थे। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- अब हजारीबाग में दो मासूमों समेत एक ही परिवार के छह सदस्‍यों के ऐसे मिले शव कि लोगों की कांपी रूह

पुलिस ने स्‍थानीय मीडिया से बातचीत में बताया कि शुरुआती जांच में फिलहाल यह लग रहा है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिसकी वजह से सभी लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली होगी। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इं‍तजार करने के साथ ही कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

वहीं मकान मालिक ने बताया कि बिहार के भागलपुर के रहने वाले दीपक झा अपने परिवार के साथ मकान में रहते थे। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिवार कर्ज के बोझ तले दबा था। घटना की जानकारी आज सुबह उस समय हुई जब दीपक की बेटी को स्कूल ले जाने के लिए गाड़ी आई। इस दौरान ड्राइवर ने काफी हॉर्न बजाया, मगर घर से कोई भी बाहर नहीं निकला।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली: संदिग्ध हाल में बुराड़ी के एक घर में मिले 11 शव, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

इसके बाद मकान मालिक के ही घर में रह रहा एक बच्चा उसे बुलाने के लिए चला गया, लेकिन वहां का नजारा देख वो घबराकर वहां से भाग आया और अपने परिवार को इसकी सूचना दी। लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो सभी के होश उड़ गए, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

बताया जा रहा है कि मृतक दीपक झा गोदरेज कंपनी में सेल्समैन का काम करते थे। वो अपने माता-पिता, पत्‍नी, दो बच्चे और छोटे भाई के साथ रहते थे। छोटा भाई भी किसी कंपनी में ही प्राइवेट नौकरी करता था। सभी ने एक साथ जान दे दी।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: सो रहे तीन मासूम भाई-बहनों को डंपर ने रौंदा, मौत, मां सहित दो बच्‍चे घायल