अब हजारीबाग में दो मासूमों समेत एक ही परिवार के छह सदस्‍यों के ऐसे मिले शव कि लोगों की कांपी रूह

हजारीबाग
परिवार की फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक साथ 11 लोगों की मौत लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि ऐसी ही एक और रहस्‍यमय घटना झारखंड के हजारीबाग में सामने आयी है। झारखंड के हजारीबाग में एक ही परिवार के छह सदस्‍यों की लाश रविवार सुबह उनके घर में ऐसे हालातों में मिली कि देखने वालों की रूह कांप गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी हत्‍या की गयी है। वहीं एक महिला की भी हत्‍या के बाद लाश मिली, जबकि परिवार के दो सदस्‍यों के शव फंदे से झूलते व एक लाश घर के नीचे मिली है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में मामला प्रथम दृष्‍टया कर्ज व दूसरी प‍रेशानियों के चलते परिवार के सदस्‍यों द्वारा ही बच्‍चों व महिला की हत्‍या के बाद आत्‍महत्‍या का लग रहा है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें परेशानियों के चलते आत्‍मघाती कदम उठाने की बात कही गयी है। हालांकि सुसाइड नोट परिवार के सदस्‍य ने लिखा या फिर सुनियोजित ढ़ग से हत्‍या के बाद किसी बाहरी द्वारा रखा गया, पुलिस अभी इस बारे में जांच कर रही है।

काजू व्‍यवसायी था माहेश्‍वरी परिवार

मिली जानकारी के अनुसार काजू व्‍यापारी माहेश्‍वरी परिवार बोड़म बाजार के खजांची तालाब स्थित सीडीएम शुभम अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 303 में रहता था। परिवार में महावीर प्रसाद माहेश्‍वरी (70), पत्‍नी किरण माहेश्‍वरी (60), बेटा नरेश माहेश्‍वरी (40), बहू प्रीति माहेश्‍वरी (35), पोता अमन (10) और पोती अनवी थे।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली: संदिग्ध हाल में बुराड़ी के एक घर में मिले 11 शव, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

आज सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो मासूम अनम की गला रेती हुई लाश बेड पर पड़ी था। गद्दे पर काफी खून था समझा जा रहा था कि सोते समय ही उसकी हत्‍या की गयी है, वहीं मासूम अनवी का शव सोफे पर पड़ा था। उसके पास में ही तकिया रखी थी साथ ही गले पर भी दबाने के निशान थे। देखने से पुलिस को लग रहा था कि उसकी हत्‍या गला या फिर तकिये से मुंह दबाकर की गयी होगी।

बच्‍चों की मां प्रीति की लाश बिस्‍तर पर थी, उसके गले पर भी कसने के निशान थे। वहीं बुजुर्ग दंपत्ति माहेश्‍वरी प्रसाद और पत्‍नी किरण का शव कमरे में फंदे से लटक रहा था। जबकि उनके बेटे नरेश की लाश अपार्टमेंट के नीचे पड़ी थी।

लिखा अमन को लटका नहीं सकते, मौत का फॉम्‍यूला भी बताया

पुलिस को अपार्टमेंट के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। ब्राउन लिफाफे पर लाल स्याही से लिखा है कि अमन को लटका नहीं सकते थे। इसलिए उसकी हत्या की गई। वहीं इसके नीचे नीली स्याही से मोटे अक्षरों में सुसाइड नोट लिखा है और उसके नीचे लिखा है बीमारी+दुकान बंद+दुकानदारों का बकाया न देना+बदनामी+कर्ज= तनाव (टेंशन)= मौत।

यह भी पढ़ें- हजरतगंज में कांप्‍लेक्‍स के नीचे मिली प्रेमी-युगल की लाश, हत्‍या-आत्‍महत्‍या के बीच उलझी गुत्‍थी