बिना हेलमेट कल से नहीं मिलेगा पेट्रोल, पुलिस भी करेगी निगरानी, पहली बार किसी SSP ने उठाया ठोस कदम

बिना हेलमेट के पेट्रोल
कलानिधि नैथानी। (एसएसपी लखनऊ)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बिना हेलमेट के अगर आप पेट्रोल लेने के आदी है तो अपनी आदत छोड़ दीजिए। सड़क हादसों में लगातार लोगों की जान जाने के बाद अब बहानेबाजों को हेलमेट पहनाने की लखनऊ पुलिस ने ठान ली है। रविवार से आपको राजधानी के पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा।

ये पढ़कर आपको लग सकता है कि ऐसा आदेश पहले भी जारी हुआ था, लेकिन उसके बाद भी पेट्रोल पंपों से बाइकसवारों को बिना हेलमेट पेट्रोल मिल ही जाता है। हालांकि इस बार बात कुछ अलग है। पेट्रोल पंपों से ढिलाई न हो जहां इसके लिए राजधानी पुलिस के अफसरों ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ मीटिंग कर जरूरी और सख्‍त निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- एक बाइक पर सवार थे चार लोग, डम्‍फर की टक्कर से भाई-बहन समेत तीन की मौत, किशोरी की हालत गंभीर

वहीं अब सूबे के 67 पेट्रोल पंपों पर रविवार सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक एसआइ तैनात रहेगा। जो बिना हेलमेट वालों के न सिर्फ चालान कटेगा, बल्कि पेट्रोल के लिए पंपकर्मियों से जबरदस्‍ती करने पर उन्‍हें थाने की चाहरदीवारी भी दिखा सकता है। इतना ही नही पेट्रोल पंप पर अब हेलमेट बेचे जाने की तैयारी भी कर ली गयी है।

जरा सी लापरवाही के चलते सड़क हादसों में हो रही लोगों की मौत को बेहद गंभीरता से लेते हुए सराहनीय पहल का ये मजबूत खाका खीचा है, हफ्ते भर पहले राजधानी की कमान संभालने वाले आइपीएस अफसर कलानिधि नैथानी ने।

यह भी पढ़ें- ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार मां-बेटी की मौत, चालक घायल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

एसएसपी ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब बिना हेलमेट वाले बाइकसवारों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसके लिए पेट्रोल पंप एसोसिएशन के साथ बैठक भी की जा चुकी है। सड़क हादसों में बढ़ते मौतों केे आंकड़ों को देखते हुए जनता में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इससे न सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं में बल्कि उसके बाद होने वाली जनहानि में भी कमी आएगी। साथ ही पेट्रोल पंप पर सुबह से शाम तक चलानाकर्ता अधिकारी के रूप में एक एसआइ की भी ड्यूटी लगायी जाएगी।

जनता से हेलमेट पहनने की अपील

वहीं वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक ने लखनऊ की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि अपनी जिंदगी और अपनों की खुशी के लिए बाइकसवार हेलमेट जरूर लगाएं। सराहनीय अभियान को एसएसपी ने आइजी रेंज लखनऊ की प्रेरणा बताते हुए कहा कि इसमें एएसपी ट्रैफिक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: तेज रफ्तार कार की टक्‍कर से बाइकसवार पति-पत्‍नी समेत तीन वर्षीय बच्‍ची की मौत