आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बंथरा इलाके के लतीफपुर के पास आज तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने के साथ ही चक्काजाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह गांव वालों को शांत कराकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी बंथरा के अनुसार अमावा गांव के निवासी बंसीलाल(40) सुबह बाइक पर पत्नी सत्यावती(35) और बेटी काजल(17) को बैठाकर उन्नाव अपने सुसराल जा रहे थे। बंसीलाल लतीफपुर के पास पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार ट्रक (आरजे 14 2जी 6739) ने उनकी मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया। धक्के से मां-बेटी के सड़क पर गिरते ही ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बंसीलाल घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों को मौके पर जुटता देख ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।
यह भी पढ़़ें- अलीगंज में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, बाप बेटों समेत चार की मौत
जबकि गांववालों ने घायल बंसीलाल को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। दूसरी ओर घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन भी मौका पर पहुंचते ही विलाप करने लग। इस दौरान ग्रामीणों ने अपना गुस्सा ट्रक पर भी निकाला। गांववालों का कहना था कि पुलिस अपनी वसूली के चलते क्षेत्र में बेलागाम होकर दौड़ने वाले वाहनों पर शिकंजा नहीं कसती।
वहीं ग्रामीणों के प्रदर्शन और सड़क दुर्घटना की सूचना लगने पर घटनास्थल पर पहुंची बंथरा समेत अन्य थानों की पुलिस ने काफी मान-मनौव्वल के बाद गांववालों को सड़क से हटाकर मां-बेटी की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
हेलमेट ने बचा ली बंसीलाल की जान
ट्रक के धक्के के बाद मौके पर ही बंसीलाल की भी जान चली गई होती अगर उन्होंने हेलमेट नहीं लगा रखा होता। घटना में बंसीलाल का हेलमेट टूट गया, हालांकि इसी के चलते उनके सिर पर जानलेवा चोट नहीं लग पाई। मौके पर हेलमेट का हाल देख ग्रामीण हेलमेट के फायदे की दुहाई देते रहे।
थाना प्रभारी ने बताया घायल बंसीलाल की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेने के साथ चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका पता लगा रही है।
यह भी पढ़़ें- पिता के साथ स्कूल जा रही LPS की छात्रा की ट्रक के नीचे आने से मौत, चक्काजाम