लखनऊ में आफत बनी बारिश ने खोली सरकारी विभागों की पोल, तस्‍वीरों में देखें असर

आफत की बारिश
जल जमाव में किसी स्टीमर सी नजर आयीं बसें।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में रविवार की रात से हो रही बारिश ने सोमवार को जन-जीवन बुरी तरह से अस्‍त-व्‍यस्‍त कर दिया। बारिश ने जहां आज लोगों को घरों में कैद कर दिया। वहीं भारी जलभराव ने नगर निगम के नाले सफाई के खोखले दावों को भी सामने ला दिया।

आफत बनी बारिश
पुराने लखनऊ के एक घर में घुसा पानी।

जल भराव से सबसे ज्‍यादा पुराने लखनऊ के लोगों को परेशानी और नुकसान उठाना पड़ा है। यहां अधिकतर इलाकों में लोगों के घरों और दुकानों तक में पानी भर गया। जिससे पूरे दिन लोग परेशान रहें।

आफत की बारिश
बारिश के बीच बदइंतजामी ने कुछ यूं बिगाड़ दिया मिजाज।

हालांकि जलभराव की समस्‍या से गोमतीनगर, हजरतगंज और महानगर जैसे वीआइपी इलाके भी अछूते नहीं रहें। गाजीपुर कोतवाली में जहां पानी भर गया। वहीं जेल मंत्री जय कुमार जैकी के निवासी में भी घुटने तक पानी जमा हो गया।

आफत की बारिश
गाजीपुर कोतवाली का हाल।

यह भी पढ़ें- हल्‍की बारिश से ही ढह गया दो मंजिला मकान, दो मासूम घायल, बाल-बाल बचे घरवाले

नगर निगम समेत अन्‍य सरकारी विभागों की लापरवाही के चलते राजधानीवासियों में काफी रोष था। हाथी पार्क के पास भारी जलभराव से त्रस्‍त लोगों ने सुबह जाम लगाकर प्रदर्शन भी किया।

आफत बनी बारिश
नाराज लोगों ने पाइप के सहारे बंद किया रास्ता।

आक्रोशित जनता का कहना था कि कुछ घंटों की बारिश में ही राजधानी का ये हाल है, अगर अन्‍य प्रदेशों की तरह दो-चार दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश हो गयी तो हालात कैसे होंगे। जनता का मानना था कि जलभराव के लिए जिम्‍मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे कि भविष्‍य में इस तरह की समस्‍या न होने पाए।

आफत बनी बारिश
बारिश से छूटे तो जाम में फंसे लोग।

यह भी पढ़ें- मोदी की काशी में भ्रष्टाचार के चलते सड़क धसने से सहमें लोग, देखें वीडियो

दोपहर में कुछ समय के लिए बारिश रूकने पर लोग सड़कों पर निकले तो उन्‍हें बरसात के बाद सड़कों पर जाम से जूझना पड़ा। इंदिरानगर, महानरग व गोमतीनगर के साथ पुराने लखनऊ के चौक, अमीनाबाद, नाका जैसे इलाकों में जाम में फंसकर घंटों जनता का समय बर्बाद हुआ।

आफत की बारिश
पेड़ गिरने से वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त।

यह भी पढ़ें- योगी ने बारिश में प्रभावितों की मद्द के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

यहां भी लोगों ने सरकारी व्‍यस्‍था को ही कोसा। जनता का कहना था कि बारिश रूकने के बाद कई प्‍वाइंट से पुलिसकर्मी गायब थे, जबकि पानी रूकने पर एकाएक लोगों के घरों से निकलने के चलते कुछ ही देर में शहर जगह-जगह जाम की चपेट में आकर रूका हुआ नजर आया।

आफत की बारिश
चौक कोतवाली की दीवार भी नहीं झेल सकी बरसात।

इसके अलावा सड़कों व गलियों में हुए जलभराव के चलते शहर भर में जनता के दो पहिया और चार पहिया वाहन भी बंद पड़ गए। जिसके बाद लोग वाहनों को धक्‍का लगाते हुए मिस्‍त्री ढूंढते रहें।

आफत की बारिश
पानी से बंद हुई बाइक तो लगाना पड़ा धक्का।

विधानसभा के पास धंस गयी सड़क

वहीं मानकों को ताख पर रखकर कराए गए घटिया निर्माण के चलते विधानसभा के सामने के अलावा शहर में जगह-जगह सड़कें भी धंस गयी। दूसरी तरफ पानी बरसने के चलते पेड़ और दीवार गिरने की खबरें भी दिन भर आती रहीं। हालांकि गनीमत रही कि राजधानी में कहीं बड़ी जन हानि की सूचना नहीं सुनाई दी।

आफत की बारिश
विधानसभा के पास की सड़क भी धंस गयी।

मौज करने वालों की भी नहीं थी कमी

बंदइंतजामियों के बीच जहां सावन की पहली बारिश ज्‍यादतर लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनी। वहीं बड़ी संख्‍या, खासकर बच्‍चों ने इसका जमकर लुत्‍फ उठाया। सड़कों और गलियों में जमा बरसात के पानी में बच्‍चे नहाते और साथियों के साथ मस्‍ती करते नजर आएं। वहीं युवा वर्ग के एक हिस्‍से ने सावन की पहली बारिश का मजा बाइक पर अपने दोस्‍तों के साथ घूमकर लिया।

आफत की बारिश
बच्चों ने बारिश का कुछ यूं उठाया मजा।

मंगलवार को बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्‍कूल

बारिश और जलभराव के चलते आज स्‍कूली बच्‍चों व उनके परिजनों को हुई दिक्‍कतों को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्‍कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। डीएम के अनुसार मौसम विभाग ने कल भी बारिश होने की आशंका जतायी है। जिसको देखते हुए भी ये निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें- नगर विकास मंत्री ने कहा अवैध कॉलोनी और अवैध डेयरी के खिलाफ करें कार्रवाई

आफत की बारिश
जल जमाव से नहीं बच पाया चारबाग रेलवे स्टेशन।