मोदी की काशी में भ्रष्टाचार के चलते सड़क धसने से सहमें लोग, देखें वीडियो

काशी
भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई सड़क।

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी। नरेंद्र मोदी को अपना सांसद बनाने के बाद काशी को क्‍योटो की तरह विकसित होने का सपना देख रहे काशीवासियों की मुश्‍किलें बरसात के दिनों में लगातार बढ़ती जा रही है। अभी जलभराव, ट्रैफिक समेत तमाम दिक्‍कत झेल रहे बनारस के लोगों के लिए मंगलवार का दिन डराने वाला रहा।

आज तड़के एकाएक गोदौलिया से गिरजाघर चौराहे के बीच करीब तीस फुट लंबी सड़क एकाएक धस गई। सड़क पर करीब दस फुट गहरे और बीस फिट चौड़े गड्ढे को देख लोग सहम गए। हालांकि काशी विश्‍वनाथ मंदिर जाने वाले इस रास्‍ते पर सावन के सोमवार के कांवरियों के लिए की गई बैरिकेटिंग की वजह से किसी के हादसे का शिकार होने की सूचना नहीं मिली है।

बनारसियों ने बाबा को दिया धन्‍यवाद, अफसरों-नेताओं को कोसा

शहर के अति व्‍यस्‍त इलाके में शुमार गोदौलिया की सड़क धसने के बाद भी किसी के हताहत न होने की जानकारी को बाबा (काशी विश्‍वनाथ) की देने बताया। गौदौलिया निवासी पंकज झा ने कहा कि यह बाबा की ही कृपा थी जो इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी उसने किसी का अहित नहीं होने दिया। जबकि नेताओं की कोरी भाषणबाजी के बाद सरकारी विभाग के भ्रष्‍टाचार ने कम से कम सौ लोगों की मौत का इंतजाम तो कर ही दिया था।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में बोले मोदी, तीन साल में नहीं लगा एक भी दाग

वहीं दूसरी ओर घटनास्‍थल के पास में ही रहने वाले एसपी श्रीवास्‍तव बोले कि मंगलवार बाबा का दिन है ऐसे में वह आज के दिन किसी का अहित नहीं होने दे सकते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के बाद भी इस तरह का भ्रष्‍टाचार सामने आने के बाद सरकार को चाहिए कि मामले की गंभीरता से जांच कराकर दोषी अफसरों को जेल भेजे।

यह भी पढ़ें- मोदी की काशी में लगे योगी गो बैक के नारे, सहारनपुर की घटना से नाराज थे छात्र