मोदी की काशी में लगे योगी गो बैक के नारे, सहारनपुर की घटना से नाराज थे छात्र

Varanasi

आरयू ब्‍यूरो,

वाराणसी। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं। दूसरे दिन आज काल भैरव मंदिर तथा काशी विश्वनाथ के दरबार में पूजा-अर्चन कर योगी ने शहर के विकास का जायजा लिया।

इस दौरान उन्‍हें बिगड़ी कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर विरोध का भी सामना करना पड़ा। बीएचयू गेट पर भगत सिंह छात्र मोर्चा के सदस्‍यों ने महीने भर से सहारनपुर में भड़की हिंसा को लेकर न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि योगी गो बैक के नारे भी लगाए। हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए छात्र-छात्राओं को हटाने के लिए पुलिस को खासी मशक्‍कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़े- अब मोदी की काशी में चौक कोतवाली के पास आभूषण व्‍यापारी के यहां करोड़ों का डाका

छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सहारनपुर में हो रहे जाती भेदभाव से पूरा सहारनपुर झुलस रहा है। अमन-चैन और कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने में योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता अल्‍पसंख्‍यक और दलितों में फूट डाल रहे हैं। उन्‍होंने सहारनपुर के पीडि़तों को न्‍याय देने की भी मांग की।

वहीं दूसरी तरफ योगी के तेवर देख साथ चल रहे अधिकारियों के पसीने छूटने लगे। योगी सबसे पहले कबीर चौरा अस्पताल पहुंचे जहां उन्‍होंने भर्ती मरीजों का हालचाल लिया। वहां साफ सफाई तथा उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कईयों को निशाने पर भी रखा। स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारी एक-एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

यह भी पढ़े- विधानसभा में हंगामे के बीच योगी ने कहा, UP में होगा कानून का राज

कुछ के जवाबों से असंतुष्‍ट होने पर योगी ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। सरकारी व्‍यवस्‍था से त्रस्‍त मरीजों ने भी मुख्यमंत्री को समस्याओं से अवगत कराया। उनके साथ मंत्री व स्थानीय विधायक नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहे।

अस्पताल का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री का काफिला तेजी से नगर की सड़कों से दौड़ता हुआ अंधरापुल जा पहुंचा। अंधरा पुल पर फ्लाईओवर एक्सटेंशन का काम जारी होने से नगरवासी विकास कार्य का दंश झेल रहे हैं।

यहां योगी ने निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए यह भी आदेश दिया कि संपर्क मार्ग ठीक किया जाए तथा नागरिकों को असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के हाथ-पांव फूलते नजर आए। यहां भी नीलकंठ तिवारी के अलावा विधायक रविंद्र जायसवाल, मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण, जिलाधिकारी योगेश्वर राम आदि साथ-साथ चल रहे थे ।

यह भी पढ़े- विहिप के कार्यक्रम में योगी ने कहा, इतिहास को विकृत करने वालों को बेनकाब करने की है जरूरत

अंधरा पुल के निरीक्षण के पश्चात अपने काफिले व अधिकारियों के दल के साथ योगी ने मंडुवाडीह रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का जायजा लेने के साथ ही युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को दिया। साथ ही अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा निर्माण कार्य मानक के अनुरूप ही होने चाहिए।

मुख्‍यमंत्री के चेतावनी का असर कार्यदायी संस्‍था और अधिकारियों पर कितना होगा यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा। दूसरी ओर सीएम के दौरे के चलते शहर में जगह-जगह भीषण जाम की स्थिति भी देखने को मिली।