बोले राहुल ICU में अर्थव्‍यवस्‍था, जेटली की दवा में दम नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

राहुल गांधी ने एक बार नोटबंदी और जीएसटी को मुद्दा बनाते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। उन्‍होंने बड़े आर्थिक सुधारों को अर्थव्यवस्था के लिए कड़वी दवाई बताने वाले वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने तो अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचा दिया है।

इतना ही नहीं राहुल गांधी के अधिकारिक टि्वटर हैंडल से पोस्‍ट कर लिखा कि ‘डॉ. जेटली, नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था आईसीयू में है। आप कहते हैं कि आप किसी से कम नहीं, मगर आपकी दवा में दम नहीं।’

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कहा GST में संभावनाएं, लेकिन प्रचार के लिए जल्‍दबाजी में किया जा रहा लागू

ट्वीट के माध्यम से राहुल ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे बड़े आर्थिक परिवर्तनों को अच्छा कदम बता रही बीजेपी सरकार और वित्त मंत्री अरुण जेटली के कड़वी दवा वाली टिप्पणी के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला किया।

यह भी पढ़ें- बीजेपी के पूर्व वित्‍त मंत्री का तंज, मोदी ने करीब से देखी गरीबी, अब जेटली जनता को दिखाने के लिए कर रहे ओवरटाइम

इससे पहले भी राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर कई तंज कस चुके हैं। उन्होंने गुजरात दौरे के पहले दिन ही जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया था।

बता दें कि अकसर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में नोटबंदी सहित कई बड़ें आर्थिक सुधारों अर्थव्‍यवस्‍था के लिए कड़वी दवाई की बताते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- नोटबंदी के बाद बिगड़ रहे हालात, मोदी सरकार पेश कर रही फर्जी आंकड़े: कांग्रेस