ताजमहल के दीदार के बाद योगी ने लगाई गेट पर झाड़ू

योगी ने लगाई गेट पर झाड़ू
ताजमहल के पश्चिमी गेट पर झाड़ू लगाते मुख्यमंत्री व साथ में अन्य।

आरयू वेब टीम।

विधायक संगीत सोम समेत भाजपा के अन्‍य नेताओं के ताजमहल के विरोध में दिए गए बयान के बाद आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे। ताजमहल देखने के बाद योगी ने डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी समेत अपने  भाजपा के अन्‍य नेताओं के साथ ताजमहल के पश्चिमी गेट पर स्‍वच्‍छता अभियान के तहत झाड़ू भी लगाई। इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम ने कूंड़ा तसलों में भरकर फेंका।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले योगी प्रदेश के हर कोने का किया जाएगा विकास

योगी ने लगाई गेट पर झाड़ू

इससे पहले योगी आदित्यनाथ सुबह सवा आठ बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह अपने हेलीकॉप्टर से नगला पैमा पहुंचकर सलामी लेने के बाद नगला पैमा में स्थित रबर चेक डैम का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें- ताजमहल विवाद पर AIMIM ने कहा कभी आगरा न आएं योगी

निरीक्षण के बाद वह अपने हैलीकॉप्टर में एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया को  बैठाकर कछपुरा के लिए रवाना हो गए। मुख्‍यमंत्री नौ बजकर 20 मिनट पर कछपुरा पहुंचे। वहां उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया, कैबीनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल, कैबीनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, विधायक रामप्रताप चौहान, चौधरी उदयभान, जिला अध्‍यक्ष श्‍याम भदौरिया व शहर अध्यक्ष विजय शिवहरे समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें। वहां उन्होने 22 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें- ताजमहल पर सोम के विवादित बयान को कांग्रेस ने बताया भारतीय संस्कृति और धरोहरों पर कुठाराघात