आरयू वेब टीम।
अपने चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा और सपा ने सिर्फ अपना और परिवार का विकास किया है। योगी ने विकास की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश के हर कोने का विकास किया जाएगा और चुनाव के बाद विकास की बड़ी योजनाएं ले आउंगा।
ये बातें मुख्यमंत्री ने चरगावां ब्लाक के जंगल अयोध्या प्रसाद को बैजनाथपुर तक जोडऩे के लिए चिलुआताल के कोल्हुआ घाट पर पुल, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त मार्गों के निर्माण और चरगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि विकास की योजनाएं हमें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती हैं। नई योजनाओं से विकास को गति देकर हम अपनी आने वाली पीढ़ी के भी जीवन में खुशहाली ले आएंगे।
यह भी पढ़ें- योगी की हरि झंडी के बाद सड़कों पर दौड़ी भगवा बसें
गोरखपुर संसदीय क्षेत्र के हर ब्लाक में और प्रदेश के सभी जिलों के मुख्यालयों के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। हमारे युवा परदेस में जाकर शोषित और बेइज्जत न हों इसके लिए हम यहीं उद्योगों की स्थापना करेंगे और युवाओं को रोजगार देकर उनकी प्रतिभा का उपयोग अपने क्षेत्र में करेंगे।
भारत के मजदूरों के खून पसीने से बना है ताजमहल
वहीं ताजमहल को लेकर संगीत सोम के बयान के बाद उठे विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि ताजमहल को किसने और क्यों बनवाया। यह भारत के मजदूरों के खून और पसीने से बना है। इसलिए यह हमारे लिए बहुत खास है। पर्यटन की दृष्टि से यह हमारी प्राथमिकता में है और पर्यटकों को सुविधाएं एवं सुरक्षा मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है। साथ ही 26 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल देखने के लिए आगरा जाने की बात भी कही।
पिछली सपा-बसपा सरकार पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ अपना और परिवार का विकास किया। पहले की सरकारों में सोच ही नहीं थी कि प्रदेश के नौजवानों को यहीं अच्छी सुविधा मिले। नौजवान पढ़ाई, नौकरी के लिए दिल्ली और दूसरी छोटी-छोटी जगहों पर जाते रहे। वहां इनके साथ दुव्र्यर्वहार भी होता रहा। जब मात्र 360 करोड़ रुपये की एक पिपराइच चीनी मिल से 45 हजार से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकते हैं तो बड़े उद्योगों की स्थापना कर भारी संख्या में युवाओं को रोजगार दिया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- प्रचार के लिए जहां राहुल गए वहां कांग्रेस की हार पक्की: योगी
साथ ही प्रदेश में चार लाख से ज्यादा ड्राइवरों की सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में जरूरत है। इनको देखते हुए गोरखपुर में जल्द ही ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की नींव रखी जाएगी। चरगावां और आसपास के इलाकों में जमीन देखी जा रही है। प्रस्ताव मांगा गया है। यहां ऐसे ट्रैक बनाए जाएंगे जहां लोग ड्राइविंग सीखकर सर्टिफिकेट पाएंगे।