प्रचार के लिए जहां राहुल गए वहां कांग्रेस की हार पक्की: योगी

कांग्रेस की हार

आरयू वेब टीम। 

गुजरात विधानसभा चुनाव में दमदारी से उतरने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गुजरात यात्रा अभी पूरी ही हुई थी कि आज वहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ स्‍टॉर प्रचारक के रूप में पहुंचे। भाजपा का किला मजबूत करने वलसाड की रैली में पहुंचे मुख्‍यमंत्री ने राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें- बोले मोदी पहले से ज्‍यादा करूंगा मेहनत, पीएम बनने के बाद पहली बार पहुंचे थे गृहनगर

योगी ने सीधे शब्‍दों में कहा कि समझो जहां राहुल गांधी प्रचार करने चले गए, वहां कांग्रेस की हार पक्की। कांग्रेस के विकास की गति को निशाना बनाते हुए कहा कि जो लोग तीन पीढ़ियों में राज करने के दौरान अमेठी में एक कलेक्टरेट तक नहीं बना पाए वे गुजरात में कैसे विकास लाएंगे। राहुल गांधी अमेठी के 14 साल से सांसद हैं पर वहां विकास नाम की कोई भी चीज नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- अमेठी पहुंचे अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, जनता मांग रही तीन पीढि़यों का हिसाब

साथ ही भाजपा अध्‍यक्ष की बात करते हुए योगी बोले कि अमित शाह अमेठी आते हैं तो राहुल गांधी इटली भाग जाते हैं। तब उन्हें गुजरात की याद नहीं आती है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाने पर लेते हुए योगी ने कहा कि किसी भी फैसले की मंजूरी के लिए मनमोहन सिंह गांधी-नेहरू परिवार की ओर देखते थे। यदि वे नहीं कह देते थे तो सिंह चुप्पी साध लेते थे। साथ ही भारत रत्‍न पर यूपी के सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 41 साल सत्ता में रहने के बाद सरदार पटेल को भारत रत्न देने के बारे में सोचा तक नहीं पर जब अटल जी प्रधानमंत्री बने तो उन्हें इस मुद्दे को उठाया।

यह भी पढ़ें- द्वारका ब्रिज की आधारशिला रख, मोदी ने कहा देश में दीवाली जैसा माहौल