भाजपा के संस्कार में है पीड़ितो की सेवा करना: महेंद्र पाण्डेय

महेंद्र पाण्डेय
डॉक्टरों की टीम को झंडी दिखाकर रवाना करते प्रदेश अध्यक्ष व साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने आज बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो के लिए डॉक्‍टरों की टीम को पैरामेडिकल स्टाफ तथा एम्बुलेंस व दवाओं के साथ प्रदेश मुख्‍यालय से झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह टीम बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में फैली बीमारियों से वहां की जनता को जागरूक करने के साथ-साथ बीमारियों से ग्रस्त लोगों का उपचार कर उन्हें आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध कराएगी।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि चिकित्सकीय दल में 5 टीमें श्रावस्ती, हरैया, रामनगर, बलरामपुर और रूदौली में चलाए जा रहे चिकित्सा शिविरों के माध्यम से बाढ़ पीड़ितजनों के लिए चिकित्सा सुविधा के लिए भेजी गई है।

यह भी पढ़ें- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनें महेंद्र नाथ, BHU से की थी राजनीतिक पारी की शुरुआत

वहीं प्रदेश अध्‍यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि पीड़ितो की सेवा करना भारतीय जनता पार्टी के संस्कार में है और यह कार्य पार्टी हर परिस्थतियों में करती है, पिछले वर्ष भी जब हम लोग राज्य में सत्ता में नहीं थे फिर भी राहत टीमें भेजी थी। पिछले सप्ताह तक अन्य-अन्य जिलों में कई राहत टीमें भेजी जा चुकी है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि हमारे यहां एक मजबूत सिस्टम अपने चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से तथा बाढ़ आपदा यूनिट के माध्यम से बना रखा है उसे ही लगातार हम सक्रिय करते रहते है जो लोग जनसेवा के कार्य में लगे रहते है।

यह भी पढ़ें- कार्यकर्ताओं से बोले प्रदेश अध्‍यक्ष जनता तक ले जाए योगी के निर्णय, सरकारी मशीनरी पर रखें निगाह

प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्‍चंद्र श्रीवास्‍तव ने बताया कि पहला दल डॉ. पीके गुप्ता के साथ व्यवस्था प्रमुख विधायक राम फेरन पाण्डेय के नेतृत्व में श्रावस्ती में, दूसरा दल डॉ. वैभव खन्ना एवं डॉ. अभय मणि त्रिपाठी की टीम के साथ व्यवस्था प्रमुख विधायक अयज सिंह और जिलाध्यक्ष पवन कसाधना के नेतृत्व में बस्ती जिले के हरैया में, तीसरा दल विवेक त्रिपाठी और डॉ. मनोज मिश्रा की टीम के साथ विधायक शरद अवस्थी के नेतृत्व में बाराबंकी जिले के रामनगर में, चौथा दल डॉ. अंकित की टीम के साथ व्यवस्था प्रमुख विधायक राम प्रताप वर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में बलरामपुर जिले के उतरौला में एवं पांचवा दल डॉ. रवि श्रीवास्तव की टीम के साथ व्यवस्था प्रमुख अंकित शुक्ला विधायक रामचन्द्र यादव एवं चेयरमैंन अशोक कसौधन के नेतृत्व में फैजाबाद जिले के रूधौली भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- जानें बीजेपी सांसद के साथ शिक्षामित्रों के मिलने पर क्‍या बोले योगी