जीत पर बोले योगी BJP के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं, स्वार्थ के गठबंधन की कवायद करने वाले नहीं बचा पाए अपना दुर्ग

प्रचंड बहुमत
प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते सीएम योगी, साथ में महेंद्र पांडेय, केशव मौर्या, दिनेश शर्मा व सुनील बंसल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव में जबरदस्‍त बहुमत मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। इस अवसर पर योगी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने देश के अंदर जो प्रचंड बहुमत हासिल किया है, उसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का अभिनंदन करते हैं।

सपा, बसपा और रालोद के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि स्वार्थ के गठबंधन की कवायद करने वाले लोग अपना दुर्ग तक नहीं बचा पाए। भाजपा के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है, इसलिए हमने कहा था कि मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महंगाई, कानून-व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, टूटी सड़कें और किसानों की समस्या मुद्दा नहीं बन पाई, क्योंकि पिछले पांच सालों में मोदी सरकार इन समस्याओं का समाधान करने में सफल रही है। योगी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान नकारात्मक राजनीति करने वाला विपक्ष व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी पर उतर आया था।

जनता ने परिवारवाद-जातिवाद की राजनीति को सिरे से…

सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि इस बार के चुनाव में प्रदेश की जनता ने परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति को सिरे से खारिज करते हुए विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति को स्वीकार्य किया है। उन्होंने कहा कि हम मोदी जी के मंत्र विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दे को साथ लेकर चुनावी मैदान में उतरे थे। जिसके बल पर 51 प्रतिशत वोटों के साथ भाजपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में 64 सीटें जीतने में सफल रहा।

146 प्रोग्रामों द्वारा प्रदेश के 13 करोड़ वोटर्स के संपर्क में रहे

प्रेसवार्ता में मौजूद बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि हमने 51 प्रतिशत वोट प्राप्त किया तो यही हमारे लिए जीत का बहुत बड़ा आधार रहा है। हमारे लाखों कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर काम किया। साथ ही हम प्रदेश के 13 करोड़ वोटर्स के पास 146 प्रोग्रामों के द्वारा संपर्क में रहे।

यह भी पढ़ें- सूरत: कोचिंग में आग लगने से टीचर समेत 16 छात्रों की मौत, छात्रों के चौथी मंजिल से कूदने का दर्दनाक वीडियो वायरल, देखें

विपक्ष नकारात्मक प्रचार करता रहा है, जिसको जनता ने…

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं था वह सिर्फ जातियों के समीकरण पर काम करते रहे, उसे जनता ने देखा और बड़े स्तर पर जवाब दिया। इस बार का रिजल्ट यह साफ करता है कि विपक्ष नकारात्मक प्रचार करता रहा है, जिसको जनता ने नकार दिया।

…जिसका परिणाम जीत के रूप में मिला

डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने फिर साबित कर दिया कि केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से ही गुजरता है। केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में एक सक्रिय भूमिका उत्तर प्रदेश ने निभाई है, जिसका परिणाम हमें जीत के रूप में मिला है। प्रेसवार्ता में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मोदी यूपी में बोल रहें प्रधानमंत्री इमरान खान का पाकिस्‍तान में छूट रहा पसीना: योगी