यूपी में कांग्रेस को मिली एकमात्र सीट तो राजबब्‍बर ने हार की जिम्‍मेदारी लेते हुए की इस्‍तीफे की पेशकश

राजबब्‍बर को सजा
राजबब्बर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो,  

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में आए नतीजे के बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने अपने सर ली है। साथ ही राजबब्‍बर ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महज एक सीट जीत सकी है। फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राजबब्बर को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- राहुल ने दी मोदी, बीजेपी व स्‍मृति को बधाई, कार्यकर्ताओं से कहा हम लड़कर फिर जीतेंगे, प्‍यार कभी नहीं हारता

इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्‍यम से शुक्रवार को राजबब्‍बर ने ट्वीट कर कहा “जनता का विश्‍वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई। यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं। अपनी जिम्मेदारी को सफल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं। नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा।”

बता दें कि पार्टी ने पहले राजबब्बर को मुरादाबाद से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद फतेहपुर सीकरी से मैदान में उतरे। भाजपा ने फतेहपुर सीकरी से मौजूदा सांसद चौधरी बाबूलाल का टिकट काटकर राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया था। जिसका बाबूलाल ने विरोध किया। तब माना जा रहा था कि भाजपा का नुकसान हो सकता है, लेकिन चौंकाने वाले नतीजे आए।

यह भी पढ़ें- जानें इन 12 महत्‍वपूर्ण लोकसभा सीटों का हाल, किसने किसको दी मात, किसके सर चढ़ जीत का ताज

गौरतलब है कि सिनेमा जगत से राजनीति में आए राज बब्बर 1989 में वीपी सिंह के नेतृत्व वाले जनता दल से जुड़े। बाद में वह जनता दल छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए। 2006 में उन्हें सपा से बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद 2008 में वह कांग्रेस का हिस्सा बन गए थे।

यह भी पढ़ें- मतदान कर बोले राहुल, चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने नफरत का और हमने किया प्‍यार का इस्‍तेमाल