आरयू वेब टीम।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान रविवार सुबह सात बजे से शुरु हो गए हैं। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट के औरंगजेब लेन में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उनके साथ इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन भी मौजूद थे। वोट डालने के बाद राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने नफरत का इस्तेमाल किया और हमने प्यार का।
वोट कर बूथ से बाहर निकले राहुल गांधी ने मीडिया से बता करते हुए कहा कि ये चुनाव नोटबंदी, किसानों की समस्याएं, गब्बर सिंह टैक्स और राफेल में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है। राहुल ने कहा, ”हम जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने नफरत का इस्तेमाल किया और हमने प्यार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्यार जीत जाएगा।
वोट डालने के बाद राहुल गांधी पैदल ही पोलिंग बूथ से चलकर अपनी कार की तरफ गए। राहुल गांधी ने इस दौरान अपनी स्याही लगी उंगली कैमरे में दिखाई।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मायावती, राजनाथ, दिनेश शर्मा, DGP सहित कई हस्तियों ने किया मतदान, कही ये बातें
वहीं दिल्ली में सुबह-सुबह मतदान करने वालों में शीला दीक्षित, माकन, हर्षवर्धन, गंभीर और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) रामलाल समेत कई आप के भी कई दिग्गज नेता शामिल रहे। चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल ने मटिया महल और बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्रों के कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम में खराबी का आरोप लगाया।
तिलक नगर से ‘आप के विधायक जरनैल सिंह ने भी ट्वीट करके एक मतदान केंद्र में ईवीएम में खराबी का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया, ”पश्चिम दिल्ली की विधानसभा संख्या 29 (तिलक नगर) में मतदान केंद्र 27 में एक ईवीएम सुबह से काम नहीं कर रही है। उन्होंने अपना ट्वीट चुनाव आयोग को टैग किया और जल्द से जल्द इसे ठीक करने की गुजारिश की।
यह भी पढ़ें- यूपी समेत नौ राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न, पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग तो चौथे चरण में कश्मीर में मात्र दस प्रतिशत निकले मतदाता
देश की राजधानी में 1.43 करोड़ मतदाता हैं जिनसे से 78,73,022 पुरुष और 64,42,762 महिलाएं एवं 669 थर्ड जेंडर शामिल हैं। दिल्ली में 18-19 साल के 2,54,723 मतदाता हैं। 40,532 दिव्यांग मतदाता हैं जिन्हें घर से मतदान केंद्र लाने और फिर घर तक छोड़ने की सुविधा मिलेगी। ये मतदाता 164 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 18 महिलाएं शामिल हैं।