जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को किया ढेर, पुलिस की नौकरी छोड़ आतंकी बना था तारिक

पुलवामा
(फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के हिन्दसीतापुर इलाके में रविवार को सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मारे गए दोनों आतंकी कई हमलों में शामिल रहे लश्कर-ए तैयबा के थे। ये दोनों ही आतंकी वांटेड थे, जिनकी पहचान बशारत अहमद और तारिक अहमद के रूप में हुई है

सैन्य अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हिन्दसीतापुर इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बाद 34 राष्ट्रीय रायफल्स, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्‍त टीम ने इलाके में घेराबंदी की  तलाशी अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर

जिससे खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई और इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी को ढेर कर दिया। साथ ही अधिकारी ने यह भी बताया कि मुठभेड़ स्थल से दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए है। आतंकियों के पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मारे गए दोनों आतंकी कई हमलों में शामिल रहे हैं। लश्कर-ए तैयबा के ये दोनों ही आतंकी वांटेड थे, जिनकी पहचान बशारत अहमद और तारिक अहमद के रूप में हुई है। बशारत अहमद निकलूरा और तारिक खारीपोरा का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी, चार जवान शहीद

बताया यह भी जा रहा है कि तारिक अहमद पहले एसपीओ था, जिसने बाद में आतंक का रास्ता अपना लिया था। तारिक अपने सर्विस राइफल के साथ बीते साल 26 अप्रैल को पाखेरपोड़ा पोस्ट से फरार हो गया था। फिलहाल, एनकाउंटर के बाद इलाके में मोबाइल सेवा पर रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में फिर हुआ IED ब्‍लास्‍ट, आर्मी मेजर शहीद, दो जवान घायल