बिगड़े हालातों के बीच जम्‍मू पहुंचे अमित शाह

Amit-Shah

आरयू वेब टीम।

जम्‍मू में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का भव्‍य स्‍वागत किया गया। शाह आज दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू पहुंचे हैं। शाह की यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि राज्य के बिगड़े हालात के बाद सत्तारुढ़ गठबंधन भाजपा और पीडीपी के बीच मतभेद बढ़े हैं। जम्‍मू के बिगड़ते हालात पर शाह यहां पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों के अलावा संगठन के लोगों से भी विचार-विमर्श करेंगे।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर हिंसा पर मोदी से मिली महबूबा

शाह आज से 95 दिनों के लिए पूरे भारत के दौरे पर निकले हैं। उनकी यह यात्रा उनके इसी मिशन का हिस्सा है। इस दौरान वह 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनाएंगे और पार्टी 2014 में जिन स्थानों पर हारी थी वहां 120 सीट लाने पर ध्यान केंद्रित कर समीक्षा करेंगे। वहीं चुनावी महत्व के मद्देनजर एक से तीन दिनों तक राज्यों में समय बिता सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य जिन 120 सीटों के लिए है। उनमें राजग के सहयोगी दलों की सीट शामिल नहीं होगी। पार्टी ने चुनावी महत्व के हिसाब से राज्यों को ए, बी और सी श्रेणी में बांट दिया है। जनसंघ के विचारक दीन दयाल उपाध्याय की 101वीं जयंती पर 25 सितम्बर को उनकी यात्रा समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें- मोदी ने शुरु की सस्‍ती उड़ान सेवा, कहा हवाई जहाज में उड़ सके हवाई चप्‍पल वाला

बता दें कि शुक्रवार को ही शाह ने अपनी इस यात्रा के बारे में नई दिल्ली में कहा था कि 2014 में हम जिन स्थानों पर हारे थे, वहां के लिए हमने 120 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें- महापुरुषों के नाम पर नहीं होगी छुट्टी, बताया जाएगा उनका महत्‍व: योगी

मेरे दौरे में हमारे संगठन की शक्ति का जायजा लेने पर ध्यान केंद्रित होगा और पूरे देश में विचारधारा और चुनावी अपील के विस्तार पर ध्यान दिया जाएगा।