आज से लखनऊ की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बस, सुरेश खन्ना ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना, जानें खासियतें

इलेक्ट्रिक बसें
इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाते नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना व मेयर सयुक्‍ता भाटिया।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार ने आज शहरवासियों को एक और तोहफा दिया है। रविवार को विधानभवन के सामने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना व मेयर सयुक्‍ता भा‍टिया ने 11बजे  इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसके बाद से शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बस भी देखने को मिलेंगी। ट्रायल के तौर पर कल से एक ही बस चलेगी, लेकिन मार्च तक शहर में इस तरह की 40 बसें दौड़ती नजर आएंगी।

बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि शहर को प्रदूषण मुक्‍त करने के लिए इस दिशा में कदम उठाया गया है। मात्र 20 मिनट में बस फिर से चार्ज हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में प्रदूषण रहित बस की शुरुआत लखनऊ से हो रही है। साथ ही तीन महीने के अंदर 40 बसें दौड़ेंगी।

इलेक्ट्रिक बसें
फीता काट कर इलेक्ट्रिक बसों का उद्धाटन करते मंत्री व मेयर।

नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्‍त सचिव अजीत सिंह ने मीडिया को बस की खासियत के बारे में बताते हुए कहा कि बस का रूट नंबर ई-वन होगा। इसमें सुरक्षा के लिहाज से इमरजेंसी बटन होगा। यात्री सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे। बस में 32 सीटें होंगी और 50 यात्री सफर कर सकेंगे। इन बसों से जहां सफर आरामदायक होगा, वहीं प्रदूषण का स्तर भी कम होगा।

यह भी पढ़ें- योगी की हरि झंडी के बाद सड़कों पर दौड़ी भगवा बसें

एक यूनिट बिजली से चार्ज होने पर यह बस एक किलोमीटर तक दौड़ेंगी। यानी आठ रुपये का खर्च आएगा, जबकि इतनी ही दूरी तक ईधन से बस दौड़ाने में 12 रुपये का खर्च आता है। ऐसे में चार रुपये प्रति किलोमीटर की बचत होगी। यह बस अभी ट्रायल के तौर पर चलाई जा रही है। एक महीने बाद शहर के पांच मुख्य रूटों पर और बसें चलेंगी।

इलेक्ट्रिक बसें

फिलहाल, बस का रूट आलमबाग टर्मिनल से गोमतीनगर के विराज खंड स्टॉपेज तक होगा। अजीत सिंह ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में बिजली की बचत के लिए सोलर पैनल लगाने की भी कार्ययोजना बनाई गई है। ये सोलर पैनल दुबग्गा और अवध विहार योजना के पी फोर पार्किंग में लगेगा।

यह भी पढ़ें- राजधानी में अंतर्राष्‍ट्रीय बस अड्डे का लोर्कापण कर बोले योगी, विकास के लिए आवागमन सुविधा महत्‍वपूर्ण

इससे इलेक्ट्रिक बस को चार्ज करने पर बिजली की खपत भी कम होगी। इससे खर्च में और कमी आएगी। राजधानी में पहले चरण में 40 व दूसरे चरण में सौ इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। इससे आम जनता को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा मिलेगी।

ये होगा किराया

किलोमीटर              किराया (रुपये में)

0 से 3                               15.00

3 से 6                                20.00

6 से 10                              25.00

10 से 14                             35.00

14 से 17                             35.00

17 से 20                              40.00

20 से अधिक                         45.00

यह भी पढ़ें- हर बूथ तक वीडियो रथ पहुंचाने की जिम्‍मेदारी निभाएं कार्यकर्ता: सुनील बंसल