योगी की हरि झंडी के बाद सड़कों पर दौड़ी भगवा बसें

भगवा बसें
भगवा बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते योगी आदित्यनाथ साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। विरोधियों के भगवाकरण को लेकर होते हमले के बीच आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उत्‍तर प्रदेश में एक नई पहल शुरू कर दी। पांच कालीदास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्‍यनाथ ने भगवा रंग की 50 बसों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

बताया जा रहा है परिवहन विभाग की ओर से चलाई जानें वाली ये बसें प्रदेश के छह हजार गांवों को आपस में जोड़ेंगी जिनसे करीब 13 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। परिवहन विभाग की ओर से संकल्‍प बस सेवा के नाम से शुरू की गई इस सेवा के तहत इन बसों का किराया भी अन्‍य बसों की अपेक्षा 30 प्रतिशत कम होगा। वहीं इस योजना के तहत आगे चलकर प्रदेश के नौ हजार गांवों को भी जिला मुख्‍यालयों से जोड़ने की योजना है।

‘रोकी गई डग्‍गामार बसें’

कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मुख्‍यमंत्री ने परिवहन विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि बिगड़ चुकी व्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए परिवहन विभाग अच्‍छा काम कर रहा है। इस सेवा के तहत आगे चलकर प्रदेश के सभी गांवों को जिला मुख्‍यालय से जोड़ा जाएगा।

भगवा बसें
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते मुख्यमंत्री।

यह भी पढ़ें- तीन साल पहले लिया गया प्रधानमंत्री का स्वच्छता का संकल्प अब आंदोलन बन गया: योगी

पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पहले डग्गामार बसें चलवाई जाती थी, उन्‍हें रोका गया। अब अच्‍छी बसों के लिए सरकार शहीदों की याद में ग्राम्य विकास विभाग गौरव मार्ग का निर्माण करेगा।

यह भी पढ़ें- भगवा तुष्‍टीकरण की नीति त्‍यागकर जनता को इंसाफ दें योगी सरकार: मायावती

वहीं उन्‍होंने परिवहन विभाग को अपनी इनकम बढ़ाने की नसीहत देते हुए कहा अत्याधुनिक बस स्टेशनों का निर्माण कराया जाना है, लेकिन बिना आय के स्त्रोत को बढ़ाए यह काम संभव नहीं हो पाएगा। कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्‍य लोग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- योगी ने साधा विरोधियों पर निशाना, भगवागरण का आरोप लगाने वाले अपने गिरेहबान में झांके