योगी ने साधा विरोधियों पर निशाना, भगवागरण का आरोप लगाने वाले अपने गिरेहबान में झांके

भगवागरण
पुस्तक का विमोचन करते योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्या व साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। विरोधियों के लगातार प्रदेश के भगवाकरण का आरोप लगाने पर आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उन्‍हें करारा जवाब दिया। योगी ने कहा कि भगवाकरण का आरोप लगाने वाले वे लोग हैं जो सुबह के सूरज की लालिमा नहीं देख पाते है। क्योंकि हम पर आरोप लगाने वालों की सुबह दोपहर में होती है। इन्‍हें अपने गिरेहबान में झांकना चाहिए। ऐसे लोगों की परवाह करने से देश प्रगति नहीं करता है, बल्कि देश के विकास के लिए जो रंग चाहिए वह प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने करके दिखाया है।

यह भी पढ़े- लापरवाही पर फटकारे गए अफसर, योगी ने कहा हल करों जनता की शिकायत

यह बातें सीएम ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘मार्चिंग विद ए बिलियन एनालिसिस नरेन्‍द्र मोदी गवर्नमेंट एट मिड टर्म’ नामक पुस्‍तक के लोकार्पण के दौरान कही। योगी आगे बोले कि भारत के विकास के बारे में अब देश के लेखकों ने कलम उठा ली है। हम चाहते है कि, इस पुस्तक के लेखक उदय माहूरकर उत्तर प्रदेश के विकास का रोडमैप हमारी सरकार को जरूर बताएं।

कोई नहीं करना चाहता था इजराइल की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सरकार के तीन साल को रेखांकित करने वाली पुस्तक के लोकार्पण के बाद मुख्य्मंत्री ने कहा कि आप सभी पिछले दिनों से प्रधानमंत्री की अमेरिका और इजराइल यात्रा के बारे देख रहे हैं। पहले से भारत के राजनेताओं में अमेरिका जाने की उत्सुकता रहती थी, लेकिन कोई इजराइल की यात्रा नहीं करना चाहता था। सबको अपने अपने वोट बैंक की चिंता रहती थी देश की चिंता करने वाले लोग अब सरकार में आए हैं। इसलिए अब देश की प्रगति की चिंता की जा रही है।

भगवागरण
कार्यक्रम में मौजूद एलयू के वीसी डा0एसपी सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी  हरिश्‍चन्‍द्र  श्रीवास्तव व अन्य।

यह भी पढ़े- मोदी ने कहा यूपी की बीमारी ठीक कर रहे योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उदय माहुरकर द्वारा लिखी यह पुस्तक प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए के लिए पठनीय है तथा सभी डिग्री कालेजों की पुस्तकालयों में यह पुस्तक होनी चाहिए। ताकि देश के लोगो को व्यक्तित्व के धनी प्रधानमंत्री कार्यशैली तथा विकास की दृष्टि से प्रेरणा मिल सके।

मोदी के नेतृत्‍व में भारत बनेगा दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश: केशव मौर्या

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नरेन्‍द्र मोदी को दुनिया का शक्तिशाली व्यक्ति बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनियां का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा। हम लोग भी यूपी की पुरानी बिमारियों को दूर करने में लगे हैं।

यह भी पढ़े- मोदी ने कहा यूपी की बीमारी ठीक कर रहे योगी

वहीं पुस्तक के बारे में बताने के साथ ही उदय माहुरकर ने नरेन्‍द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर आए परिवर्तन को भी लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे लोकप्रिय नेतृत्व की कार्यशैली, पारदर्शी नीति, कूटनीतिक फलक पर किए गए कार्य, कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार आदि क्षेत्र में आए परिवर्तन पर हम सभी को गर्व होना चाहिए।

इससे पहले योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उदय माहूरकर द्वारा भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी पुस्तक ‘मार्चिगं विद ए बिलियन्स’ का विमोचन किया।

यह भी पढ़े- दलितों के लिए सर्वोच्‍च सम्‍मान है राष्‍ट्रपति के लिए कोविंद का नाम: योगी

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री महेन्द्र नाथ सिंह, मोहसिन रजा, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 एसपी सिंह, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्‍तव, शैलेन्द्र पाण्डेय, जय प्रकाश, सत्यव्रत त्रिपाठी, डा0 तरूणकांत त्रिपाठी, डा0 राजीव लोचन, डा0 राम कपूर, आलोक सिंह, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, संचालन कमल ज्योति पत्रिका के संपादक डा0 अरूणकांत ने किया। जबकि पेंगुइन इण्डिया की संपादक मिली ऐश्वर्या ने वहां मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े- अब हर जिले में गाय और आवारा पशुओं के लिए गौशाला खोलेगी योगी सरकार