आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। गायों के हित में लगातार निर्णय लेने वाली योगी सरकार ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर नगर विकास, एवं पुनर्वास राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश सरकार हर जिले में गौशाला बनाने की योजना पर काम कर रही है, जल्द ही सूब के हर जिले में गौशाला बनवा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार को दिया सुझाव, गाय को किया जाए राष्ट्रीय पशु घोषित
गौशाला में गायों के अलावा आवारा पशुओं को भी रखा जाएगा। जिससे कि उनकी सुरक्षा होने के साथ ही बेहतर खानपान भी उन्हें मिल सके। प्रदेश कार्यालय पर जनसुनवाई के बाद राज्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश सरकार में जमीन, मकान और सरकारी सम्पत्तियों पर बड़ी संख्या में अवैध कब्जे किए गए हैं। उन्हीं की लगातार बड़ी संख्या में शिकायतें आ रही हैं। त्वरित कार्रवाई के लिए जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया जा रहा है कि दबंग कितने भी रसूखदार सब पर कार्रवाई की जाए किसी को बख्शा नहीं जाए।
यह भी पढ़ें- गोहत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने कही अहम बात, आप भी जानें
साथ ही विकास पर बात करते हुए गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि ओडीएफ के तहत सबसे पहले गंगा के किनारे बसे शहरों में होगा काम। सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट के अधूरे व छूटे कार्यों तथा नयी योजनाओं को पूरी करने के साथ ही संचालित करने पर सरकार काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- CM योगी पहुंचे कान्हा उपवन, अपर्णा-प्रतीक भी रहे साथ
पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य मंत्री बोले कि अखिलेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना पर काम न करने से गरीबों को आवास से वंचित होना पड़ा। इस समस्या को भी सही करने में योगी सरकार जुटी है।
यह भी पढ़ें- विधानसभा में हंगामे के बीच योगी ने कहा, UP में होगा कानून का राज